इंडिपॉप कलाकार और प्लेबैक सिंगर कृष्ण कुमार कुन्नथ उर्फ़ केके (krishnakumar kunnath) का पहला सिंगल स्टूडियो एल्बम ‘पल’ था. इसी एल्बम ने उन्हें हर युवा की पसंद बना दिया. इसे सोनी ने 16 अप्रैल 1999 को जारी किया था. एल्बम को लेस्ले लुईस ने कम्पोज और प्रोड्यूस किया था जबकि लिरिक्स महबूब ने लिखे थे. एल्बम के सभी गाने केके ने गाए थे. इस एल्बम के दो गाने ‘प्यार के पल’ और ‘यारों’ काफी लोकप्रिय हुआ.  

Singer KK Family: जानें उनकी पत्नी ज्योति कृष्णा और उनके बच्चे नकुल कृष्णा और तमारा के बारे में

आइए इसी एल्बम के गाने ‘प्यार के पल’ का लिरिक्स (KK song Pyaar ke pal lyrics in hindi) देख लेते हैं- 

हम रहें या ना रहें कल

कल याद आयेंगे ये पल

पल ये हैं प्यार के पल चल

आ मेरे संग चल

चल सोंचे क्या

छोटी सी है जिंदगी

कल मिल जाए तो होगी खुशनसीबी

हम रहें या ना रहें याद आयेंगे ये पल

हम रहें या ना रहें कल

कल याद आयेंगे ये पल

पल ये हैं प्यार के पल

चल आ मेरे संग चल चल

सोंचे क्या छोटी सी है जिंदगी

कल मिल जाए तो होगी खुशनसीबी

हम रहें या ना रहें याद आयेंगे ये पल

शाम का आंचल ओढ़ के आई

देखो वो रात सुहानी

आ लिख दें हम दोनों मिलके अपनी ये प्रेम कहानी

हम रहें या ना रहें याद आएंगे ये पल

आने वाली सुबह जाने रंग क्या लाए

दीवानी मेरी चाहत को रख लेना जैसे कोई निशानी

हम रहें या ना रहें याद आएंगे ये पल

हम रहें या ना रहें कल

कल याद आएंगे ये पल

पल ये हैं प्यार के पल

चल आ मेरे संग चल चल

सोंचे क्या छोटी सी है जिंदगी

कल मिल जाए तो होगी खुशनसीबी

हम रहें या ना रहें याद आएंगे ये पल

हम रहें या ना रहें याद आएंगे ये पल

यह भी पढ़ेंः Singer KK का आखिरी वीडियो और फोटो जो उन्होंने इंस्टा पर किया था पोस्ट

यह भी पढ़ेंः कौन थे कृष्ण कुमार कुन्नथ उर्फ ‘KK’?