मशहूर सिंगर केके का निधन हो गया है. केके का पूरा नाम कृष्ण कुमार कुन्नथ है लेकिन ज्यादातर उन्हें KK के नाम से जाना जाता था. 53 वर्षिय केके अब इस दुनिया में नहीं रहे. उनका अचानक से निधन हो गया. बताया जा रहा है कि उन्हें हार्ट अटैक आया था. जिसके बाद उनकी अचानक मौत हो गई. रिपोर्ट के मुताबकि, वह कोलकाता में एक कॉन्सर्ट में आए थे. लेकिन कॉन्सर्ट के बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई उन्हें अस्पाताल में भर्ती कराया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ेंः Singer KK ‘कृष्ण कुमार कुन्नथ’ की कैसे हुई मौत?

केके बॉलीवुड के बड़े सिंगरों में से एक थे. उन्होंने कई भाषाओं में गाना गाया है. उन्होंने अपनी आवाज से करोड़ो लोगों का दिल जीता है. 90 के दशक में उन्होंने खूब नाम कमाया. उन्होंने रोमांटिक से लेकर पार्टी सॉन्ग तक सब गाया है.

य़ह भी पढ़ेंः Singer KK का आखिरी वीडियो और फोटो जो उन्होंने इंस्टा पर किया था पोस्ट

हम दिल दे चुके सनम का गाना ‘तड़प-तड़प के इस दिले से’ सभी के दिलों में हैं ये गाना सभी के जहन में उतरा था. इस गाने को केके ने ही गाया था. वहीं, कल हो न हो फिल्म का गाना इट्स टाईम टू डिस्को और दिल चाहता है का ‘कोई कहे कहता रहे’ गाने सुपरहिट हुए थे. लेकिन अब ये आवाज हमेशा के लिए खामोश हो गया है.

यह भी पढ़ेंः Singer KK Family: जानें उनकी पत्नी ज्योति कृष्णा और उनके बच्चे नकुल कृष्णा और तमारा के बारे में

कृष्ण कुमार कुन्नथ का जन्म 23 अगस्त 1968 को हुआ था. उन्होंने हिंदी, तमिल, तेलगु, कन्नड़, मलयालम, मराठी, बंगाली, असमिया और गुजराती भाषाओं में गाना गाया है.

यह भी पढ़ेंः Singer KK के ये हैं 5 सदाबहार सुपरहिट गाने, जिन्हें कभी कोई ना भूल पाएगा