बॉलीवुड के मशहूर गायक कृष्ण कुमार कुन्नथ यानी की केके का असामयिक निधन हो गया है. इतने बड़े सिंगर का अचानक चले जाना सभी के लिए एक बड़े झटके से कम नहीं है. कृष्ण कुमार कुन्नथ महज 53 साल के थे. वह एनर्जी से भरे हुए थे. निधन से पहले उन्होंने एक बड़ा कॉन्सर्ट भी किया अपने फैंस को खूब झूमाया और खुद भी खुब झूमे, लेकिन किसी को नहीं पता था फैंस जो उन्हें स्टेज पर देख रहे हैं उन्हें वह आखिरी बार देख रहे हैं. केके के गाने को लाइव देखना उन फैंस के लिए आखिरी बार होगा ये किसी को नहीं पता था.

य़ह भी पढ़ेंः Singer KK का आखिरी वीडियो और फोटो जो उन्होंने इंस्टा पर किया था पोस्ट

केके कोलकाता में थे और वहां आयोजित कॉन्सर्ट में उन्होंने हिस्सा भी लिया. उन्होंने दमदार परफ़ॉर्मेश भी दी. लेकिन इसके बाद जो हुआ वह किसी ने कभी सोचा नहीं था. रिपोर्ट के मुताबिक, कॉन्सर्ट के बाद जब केके अपने होटल में गए तो उनकी तबीयत खराब हो गई. बताया जा रहा है कि उन्हें फौरन अस्पताल में भी भर्ती कराया गया. लेकिन जब डॉक्टरों की टीम ने उनकी जांच की तो उन्हें मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ेंः Singer KK Family: जानें उनकी पत्नी ज्योति कृष्णा और उनके बच्चे नकुल कृष्णा और तमारा के बारे में

कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि केके को हार्ट अटैक आया. लेकिन इस बात की पुष्टि नहीं की गई है. क्योंकि डॉक्टरों की ओर से ऐसी कोई भी बात नहीं की गई है. डॉक्टरों का कहना है कि पोस्टमार्टम में ही उनकी मौत के कारण स्पष्ट हो सकेगा.

केके का जाना पूरी इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए बड़ा झटका है. उन्हें कई युवा सिंगर फॉलो करते थे. उनके आवाज के करोड़ो लोग दिवाने थे.

यह भी पढ़ेंः जब Singer KK को करनी पड़ी थी सेल्समैन की नौकरी, जानें कैसे हुए मशहूर?

केके का जन्म 23 अगस्त, 1968 को दिल्ली में रहने वाले एक मलयाली परिवार में हुआ था. उनके माता-पिता सी एस मेनन और कुनाथ कनकवल्ली थे.

गायक ने कई वर्षों तक डेटिंग करने के बाद 1991 में अपने बचपन की प्रेमिका ज्योति कृष्णा से शादी की. उनका एक बेटा नकुल कृष्ण और एक बेटी तमारा है.

नकुल एक गायक भी हैं, जिन्होंने अपने एल्बम ‘हमसफर’ में केके के साथ “मस्ती” गाना गाया था. दूसरी ओर, तमारा एक प्रशिक्षित पियानो वादक हैं.

यह भी पढ़ेंः Singer KK के ये हैं 5 सदाबहार सुपरहिट गाने, जिन्हें कभी कोई ना भूल पाएगा

हम दिल दे चुके सनम का गाना ‘तड़प-तड़प के इस दिले से’ सभी के दिलों में हैं ये गाना सभी के जहन में उतरा था. इस गाने को केके ने ही गाया था. वहीं, कल हो न हो फिल्म का गाना इट्स टाईम टू डिस्को और दिल चाहता है का ‘कोई कहे कहता रहे’ गाने सुपरहिट हुए थे. लेकिन अब ये आवाज हमेशा के लिए खामोश हो गया है.

यह भी पढ़ेंः Singer KK की नेटवर्थ से लेकर फैमली के बारे में यहां जानें