Juhi Chawla Daughter Photo: बॉलीवुड में 80 के दशक में कई अभिनेत्रियों ने डेब्यू किया उनमें से एक जूही चावला (Actress Juhi Chawla) भी हैं. जूही चावला ने 80 और 90 के दशक में लीड एक्ट्रेस के तौर पर कई हिट फिल्में दीं और उम्र के इस पड़ाव पर आज भी उनकी खूबसूरती बरकरार है. अब अगर बात जूही चावला की बेटी जहान्वी मेहता (Juhi Chawla Daughter) की करें तो वे भी अपनी मां की तरह ही बेहद खूबसूरत हैं.

यह भी पढ़ें: Farah Khan Net Worth in Hindi: कोरियोग्राफर से कैसे डायरेक्टर बनी फराह खान? आज हैं करोड़ों की मालिक

हालांकि वे एक्टिंग की दुनिया से दूर हैं और बिजनेस में अपने पिता जय मेहता (Jhanvi Mehta Father Jay Mehta) का साथ देती हैं. चलिए आपको जहान्वी मेहता (Jhanvi Mehta) से जुड़ी कुछ बातें बताते हैं और उनकी मां के साथ कुछ खूबसूरत तस्वीरें दिखाते हैं.

मां की तरह खूबसूरत हैं जहान्वी मेहता

21 फरवरी, 2001 को मुंबई में जन्मीं जहान्वी मेहता की मां बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला हैं और पिता बिजनेसमैन जय मेहता हैं. जहान्वी मेहता के छोटे भाई अर्जुन मेहता भी हैं. जहान्वी की पढ़ाई विदेश में हुई और अब वे अपने पिता का बिजनेस संभालती हैं.

यह भी पढ़ें: ‘करिश्मा का करिश्मा’ फेम एक्ट्रेस Jhanak Shukla ने की सगाई, देखें तस्वीरें, जानें वो अब क्या करती हैं

कुछ समय पहले IPL Auction में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के साथ जहान्वी मेहता को देखा गया था. जूही चावला अभी भी किसी-किसी फिल्मों में नजर आ जाती हैं और साथ में वे अपने पति के बिजनेस में भी साथ देती हैं. शाहरुख खान के साथ IPL Team KKR को भी संभालती हैं.

यह भी पढ़ें: Zeenat Aman Eyes Incident: जीनत अमान की आंख को क्या हुआ? एक्ट्रेस ने खुद किया था खुलासा

यह भी पढ़ें: Raveena Tandon Daughter Photos: रवीना टंडन की बेटी नहीं हैं किसी से कम, देखें उनकी लेटेस्ट तस्वीरें

अगर जूही चावला की फिल्मों (Juhi Chawla Movies) की बात करें तो उन्होंने साल 1986 में आई फिल्म सुल्ताना से डेब्यू किया था. हालांकि उन्हें लोकप्रियता उसी साल रिलीज हुई फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ से मिली. ये फिल्म ब्लॉकबस्टर रही और जूही चावला का करियर तेजी से चल पड़ा था.

यह भी पढ़ें: Bhuvan Bam Net Worth in Indian Rupees: यूट्यूब स्टार भुवन बाम हर महीने कितना कमाते हैं? जानें उनकी कुल संपत्ति

इसके बाद जूही चावला ने बॉलीवुड में डर, इश्क, यस बॉस, भूतनाथ, हम हैं राही प्यार के, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी, अर्जुन पंडित, लोफर, आईना, मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी, राजू बन गया जेंटलमैन, दीवाना-मस्ताना, बोल राधा बोल, सन ऑफ सरदार, जैसी फिल्मों में काम किया है.