Bhuvan Bam Net Worth in Indian Rupees: सोशल मीडिया पर आपने भुवन बाम (Youtuber Bhuvan Bam) का नाम खूब सुना होगा. भुवन यूट्यूबर हैं और उका नाम भारत के टॉप यूट्यूबर की लिस्ट में है. भुवन बाम अब वेब सीरीज (Bhuvan Bam New Movie) में काम करने लगे हैं हालांकि यूट्यूब पर जो वे वीडियोज बनाते थे वो अभी भी जारी है. बहुत साधारण परिवार से आने वाले भुवन बाम ने अपने वीडियो (Bhvan Bam Video) में वही दिखाया जैसा उनका परिवार रहा है.

यह भी पढ़ें: Khan Sir Networth in Hindi: सोशल मीडिया पर खान सर के कितने फॉलोवर्स हैं? जानें उनकी कुल संपत्ति भी

भुवन बाम आज करोड़ों संपत्ति के मालिक बन गए हैं और ये सब उन्होंने अपनी मेहनत से कमाया है. चलिए आपको भुवन बाम की नेटवर्थ (Bhuvan Bam Net Worth) बताते हैं और साथ ही उनसे जुड़ी कुछ बातें भी बताएंगे.

भुवन बाम की कुल संपत्ति कितनी है? (Bhuvan Bam Net Worth)

साल 2015 में उन्होंने अपना Youtube Channel Bhuvan Bam शुरू किया जिसका नाम BB ki Vines है. उनके पहले वीडियो को 10 से 15 बार ही देखा गया जिसके बाद उन्होंने वो वीडियो डिलीट कर दिया. इसके कुछ समय बाद उन्होंने अपने वीडियो में जान डालने के लिए कुछ क्रिएटिविटी की. वीडियो में बनछोड़दास, समीर फुद्दी, टीटू मामा, बबलू, पिंकी और मिस्टर होला जैसे किरदार को बनाया और हैरत की बात ये है कि ये सभी किरदार भुवन खुद निभाते हैं.

भुवन बाम ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वे वीडियो साधारण मोबाइल से एक हाथ में पकड़कर शूट करते थे. धीरे धीरे उन्हें लोकप्रियता मिली और लोग उनके वीडियोज को पसंद करने लगे. इस समय भुवन बाम के 1 करोड़ से ज्यादा सबस्क्राइबर्स हैं.

यह भी पढ़ें: Urfi Javed Net worth in Hindi: उर्फी जावेद की नेटवर्थ क्या है? जानकर पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

इस समय अभिनेता, लेखक, गायक, गीतकार और यूट्यूबर के तौर पर कमाई कर रहे हैं. CA Knowledge की रिपोर्ट के अनुसार, भुवन बाम की कुल संपत्ति 30 करोड़ रुपये है. साल में भुवन की कमाई 4 करोड़ रुपये तक होती है और उनकी मंथली इनकम 25 लाख के आस-पास बताई जाती है.

भुवन बाम ने अपना प्रोडक्शन हाउस BB ki Vines खोला है जिसके तहत ढिंढोरा वेब सीरीज बनाया गया और लोगों ने इसे भी पसंद किया गया. इसके बाद भुवन बाम ने तारा खबर नाम की वेब सीरीज में काम किया है जो हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है.

यह भी पढ़ें: Yash Networth in Hindi: महंगी गाड़ियों का शौक रखते हैं KGF के ‘रॉकी भाई’, संपत्ति सुन उड़ेंगे होश!

कौन हैं भुवन बाम? (Who is Bhuvan Bam)

22 जनवरी, 1994 को गुजरात के वडोदरा में भुवन बाम का जन्म हुआ था. उनके पिता अरवींद्र बाम साधारण नौकरी करते थे वहीं उनकी मां पद्मा फरीदाबाद में काम करती थीं. भुवन बाम के बड़े भाई (Bhuvan Bam Brother) अमन बाम एक पायलट हैं. कोविड के दौरान भुवन बाम के माता-पिता का निधन हो गया था.

यह भी पढ़ें: AR Rahman Net Worth: हर महीने करोड़ों कमाते हैं एआर रहमान, जानें उनकी लग्जरी लाइफस्टाइल

जब भुवन बाम छोटे थे तभी उनके पिता परिवार सहित दिल्ली शिफ्ट हो गए थे और भुवन की स्कूली शिक्षा यहीं से हुई. इसके बाद शहीद भगत सिंह कॉलेज से इतिहास से बीए की डिग्री ली. पढ़ाई में एवरेज भुवन बाम की रुचि गायकी में थी और वे पार्ट टाइम जॉब के तौर पर दिल्ली के एक रेस्टोरेंट में गाने गाने लगे.