Khan Sir Networth and Youtube Subscriber in Hindi: आजकल संघ लोकसेवा आयोग की परीक्षा (UPSC Exam) की तैयारी करने वाले छात्रों के बीच खान सर (Khan Sir) का नाम अधिक चर्चा में है. बिहार में कोचिंग संस्थान में खान सर अध्यापन कार्य करते हैं. खान सर फिजिकल सेंटर ‘खान जीएस रिसर्च सेंटर’ से अधिक ऑनलाइन क्‍लासेस के लिए पहचाने जाते हैं. वह अपने बोलने के अद्भुत तरीके से लिए अधिक प्रसिद्ध हुए है.

यह भी पढ़ें: कौन हैं खान सर? जिन्होंने The Kapil Sharma Show में सुनाई अपनी इमोशनल जर्नी

अब ये अपने पढ़ाने के खास अंदाज की वजह से खान सर के नाम से मशहूर हो गए है. खान सर एक यूट्यूब चैनल पर कोचिंग क्लासेज देते है. इस चैनल का नाम Khan GS Research Centre है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उनके निराला अंदाज़ ने ही उन्हें आज सेलिब्रेटी बना दिया हैं. कई लोगों के मन ये सवाल जरूर आता होगा कि खान सर की नेटवर्थ और यूट्यूब सब्सक्राइबर कितने है. जिसका जबाव आपको इस खबर में मिल जाएगा.

यह भी पढ़ें: Yash Networth in Hindi: महंगी गाड़ियों का शौक रखते हैं KGF के ‘रॉकी भाई’, संपत्ति सुन उड़ेंगे होश!

खान सर की नेटवर्थ और यूट्यूब सब्सक्राइबर

खान सर का यूट्यूब चैनल का नाम Khan GS Research Centre है. इनके यूट्यूब चैनल पर 9.2 मिलियन सब्सक्राइबर है. खान सर ने जीएस रिसर्च सेंटर के नाम से अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया. उनके यूट्यूब चैनल हर वीडियो अपना ही रिकॉर्ड तोड़ रहा है. वर्तमान में उनके चैनल पर 9.2 मिलियन सब्सक्राइबर है. खान सर उनकी कुल संपत्ति 2 करोड़ है और उनकी मासिक इनकम 10 से 15 लाख के बीच है.

कौन हैं खान सर? (Who is Khan Sir)

दिसंबर, 1993 में खान सर का जन्म यूपी के गोरखपुर में हुआ था. इस समय खान सर पटना (Khan Sir Patna) में कोचिंग संस्थान चलाते हैं जिसमें वे अध्यापक हैं. इनके पिता सेना अधिकारी रह चुके हैं और मां हाउसवाइफ हैं. खान सर के एक बड़े भाई हैं जो सेना में कमांडो के रूप में कार्यरत हैं.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16 Prize Money: बिग बॉस 16 विनर को कितने रुपये मिलेंगे? जानें यहां

खान सर का असली नाम फैजल खान है जिनकी Khan GS Research Center नाम से एक एकेडमी चलती है और इसी नाम से उनका यूट्यूब चैनल है जिसमें लाखों सबस्क्राइबर हैं. खान सर ऑनलाइन और ऑफलाइन कोचिंग चलाते हैं. उन्होंने जनरल नॉलेज और साइंस पर कई पुस्तकें भी लिखी हैं. उन्होंने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है.