AR Rahman Net Worth: भारतीय सिनेमा के दिग्गज म्यूजिक डायरेक्टर एआर रहमान (Musician AR Rahman) किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. उन्होंने अपने म्यूजिक से दुनियाभर में खास पहचान बनाई और वे इंडस्ट्री के एकलौते ऑस्कर विनर (Oscar Winner AR Rahman) सेलिब्रिटी हैं. एआर रहमान का बचपन बहुत कठिनाईयों में गुजरा लेकिन आज उनकी लाइफस्टाइल (AR Rahman Lifestyle) को टक्कर देना मुश्किल है.

यह भी पढ़ें: Deepika Padukone Net Worth: कितने करोड़ की मालिक हैं दीपिका पादुकोण? यहां जानें पूरी डिटेल्स

एआर रहमान हर महीने करोड़ों रुपये कमाते हैं और स्टेज परफॉर्मेंस की तगड़ी फीस वसूलते हैं. चलिए आपको ए आर रहमान की लाइफस्टाइल और उनकी नेटवर्थ के बारे में बताते हैं.

एआर रहमान की नेटवर्थ कितनी है? (AR Rahman Net Worth)

एआर रहमान ने अपने संगीत से हर किसी के दिल में जगह बनाई. इतने सालों में उन्होंने जितना नाम कमाया उतना ही धन भी कमाया. एआर रहमान की फीस इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा है और वे एक गाने के करोड़ों रुपये फीच के तौर पर लेते हैं, वहीं लाइफ कॉन्सर्ट्स में भी एक एक-एक घंटे के हिसाब से करोड़ों में फीस लेते हैं.

यह भी पढ़ें: टीना दत्ता, MC स्टैन से लेकर अब्दु रोजिक तक, जानें Bigg Boss 16 के कंटेस्टेंट्स की संपत्ति, ये हैं सबसे अमीर

रिपोर्ट्स के मुताबिक, म्यूजिक कंपोजर और सिंगर के तौर पर काम करने वाले एआर रहमान एक गाने की 10 करोड़ रुपये फीस लेते हैं, वहीं कॉन्सर्ट में प्रति घंटे के हिसाब से 3 से 5 करोड़ रुपये लेते हैं.

जानकारी के मुताबिक, मुंबई और चेन्नई में उनका एक आलीशान बंगला, वहीं लॉस एंजिल्स में एक लग्जरी अपार्टमेंट भी है. एआर रहमान के पास कई लग्जरी कारें हैं जो उनके फैमिली मेंबर्स के हिसाब से अलग-अलग है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एआर रहमान के पास 8 करोड़ रुपये की कारें हैं, 100 करोड़ रुपये निवेश किये हैं, 50 करोड़ रुपये से अधिक के आलीशान फ्लैट हैं वहीं म्यूजिक स्टूडियो और करोड़ों के इंस्टिट्यूट भी हैं. इन सभी को मिलाकर एआर रहमान के पास लगभग 600 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति है.

यह भी पढ़ें: Rishabh Pant Family, Net Worth: ऋषभ पंत के परिवार में कौन-कौन है? यहां जानें सबकुछ

कौन हैं एआर रहमान? (Who is AR Rahman)

6 जनवरी, 1967 को चेन्नई में एआर रहमान का जन्म एक हिंदू परिवार में हुआ था. उनका असली नाम दिलीप कुमार था लेकिन किन्हीं कारणों से उन्होंने अपना नाम एआर रहमान कर लिया था. इनके पिता आरके शेखर मलयाली भी म्यूजिशियन थे.

यह भी पढ़ें: Radhika Merchant Education: कहां और कितनी पढ़ी है राधिका मर्चेंट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रहमान ने अपने पिता को बहुत कम उम्र में खो दिया था. उनके घर की आर्थिक स्थिति बहुत खराब थी और इस्लाम अपनाने से उनके घर की स्थिति थोड़ी ठीक हो जाती इसलिए उन्होंने ऐसा किया. 11 साल की उम्र में उन्होंने संगीत की शिक्षा मास्टर धनराज से ली थी.

वे की-बोर्ड प्लेयर बन गए और एक बैंड ज्वाइन किया उस बैंड में काम करते हुए रहमान को लंदन के ट्रिनिटी कॉलेज ऑफ म्यूजिक से स्कॉलरशिप मिली और वहां से उन्होंने डिग्री हासिल की. साल 1991 में रहमान ने खुद का म्यूजिक रिकॉर्ड किया और मणि रत्नम ने उन्हें अपनी फिल्म रोजा में म्यूजिक देने का पहला मौका दिया. इस फिल्म को उतनी लोकप्रियता नहीं मिली जितना इसका म्यूजिक और गानों को पसंद किया गया. इसके लिए रहमान को कई अवॉर्ड्स भी मिले इसके बाद उनकी सफल जर्नी शुरू हुई और वे भारतीय सिनेमा में म्यूजिक के राजा बन गए.

यह भी पढ़ें: कौन हैं रतन टाटा? उनकी उम्र, नेटवर्थ, शिक्षा और परिवार के बारे में जानें

साल 1995 में एआर रहमान ने सायरा बानों नाम की लड़की से शादी की. उनसे उन्हें तीन बच्चे खदीजा, रहीम और अमन हुए. हाल ही में रहमान ने अपनी बेटी खदीजा की शादी की है जो इंटरनेशनल लेवल पर खूब चर्चा में रही. उनकी बेटी भी सिंगर हैं.