Farah Khan Net Worth in Hindi: बॉलीवुड की पॉपुलर फिल्म निर्देशिका फराह खान का नाम तो आपने सुना ही होगा. उन्होंने 90 के दशक में अपने करियर की शुरुआत कोरियोग्राफर के तौर पर की थी. मगर धीरे-धीरे उन्होंने अपनी पहचान खास लोगों में बनाई और साल 2005 में उन्होंने पहली फिल्म ‘मैं हूं ना’ निर्देशित की जिसमें शाहरुख खान लीड रोल में थे. चलिए आपको फराह खान के करियर से जुड़ी कुछ जानकारी देते हैं, साथ में उनकी नेटवर्थ भी बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16 Sajid Khan Net Worth in Hindi: कितने करोड़ के मालिक हैं साजिद खान? जानें उनकी कुल संपत्ति

कोरियोग्राफर से कैसे डायरेक्टर बनी फराह खान?

9 जनवरी, 1965 को मुंबई में जन्मीं फराह खान के पिता कामरान खान (फिल्म प्रोड्यूसर) और मां मेनका ईरानी हैं. मेनका इरानी एक्ट्रेसेस हनी ईरानी और डेजी ईरानी की बहने हैं. फराह के कजिन ब्रदर फरहान अख्तर और सिस्टर जोया अख्तर हैं. फराह खान के सगे भाई साजिद खान हैं जो इन दिनों बिग बॉस 16 में नजर आ रहे हैं.