Bigg Boss 16 Live on Mobile: छोटे पर्दे का बड़ा रिएलिटी शो बिग बॉस पिछले 16 सालों से खूब चर्चा में रहा है. इन दिनों बिग बॉस 16 टीवी पर खूब चल रहा है जिसे लोग पसंद भी कर रहे हैं. बिग बॉस 16 को लोग टीवी या वेबसाइट पर देखते हैं लेकिन कुछ लोगों के पास टीवी या लैपटॉप नहीं होता है तो आप इसे मोबाइल पर भी लाइव देख सकते हैं. चलिए आपको इसका पूरा प्रोसेस बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16 Prize Money: बिग बॉस 16 विनर को कितने रुपये मिलेंगे? जानें यहां

बिग बॉस 16 मोबाइल पर लाइव कैसे देखें? 

अगर आप अपने मोबाइल में Voot ऐप डाउनलोड कर सकते हैं. उसका सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं और वूट ऐप पर आप बिग बॉस के सभी नये-पुराने एपिसोड्स देख सकते हैं. सोमवार से शुक्रवार तक रात 10 बजे ये टेलीकास्ट होता है और शनिवार-रविवार को रात 9 बजे टेलीकास्ट होता है. इसे आप वूट ऐप पर लाइव देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16 Evicted This Week: इस हफ्ते कंटेस्टेंट और फैंन्स को सलमान ने New Year गिफ्ट से चौंकाया

इसके अलावा अगर आप जियो का सिम यूज करते हैं कि तो आपको जियो टीवी का सब्सक्रिप्शन भी मिल जाता है. जियो टीवी पर आप लाइव बिग बॉस 6 देख सकते हैं और साथ में सभी लाइव चीजें देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16 Voting Results This Week: कौन सा कंटेस्टेंट इस हफ्ते है टॉप पर? देखें लिस्ट

कब आएगा बिग बॉस 16 फिनाले?

बिग बॉस 16 की शुरुआत 1 अक्टूबर 2023 को हुई थी और इसमें 16 कंटेस्टेंट्स की एंट्री हुई. शो में अब 12 कंटेस्टेंट्स बचे हैं और बेघर होने के लिए हर हफ्ते कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट होते हैं.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss Host Salary: बिग बॉस के होस्ट सलमान खान की फीस क्या है?

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16 Contestants Fees: प्रियंका, शिव से लेकर अर्चना तक Per Episode कितना चार्ज करते हैं?

इसके साथ ही वीकेंड का वार में एलिमनेट (Bigg Boss 16 Elimination) हो जाते हैं. पहले ये खबर थी कि बिग बॉस 16 का फिनाले 15 जनवरी को होना था लेकिन शो एक्टेंड हो गया और अब इसका फिनाले 10 से 15 फरवरी के बीच में टेलीकास्ट किया जाएगा.