Bigg Boss 17 Voting Online: छोटे पर्दे का बड़ा रिएलिटी शो बिग बॉस 15 अक्टूबर से शुरू हो चुका है. इस बार बिग बॉस का 17वां सीजन है जिसमें नये-नये कंटेस्टेंट्स आए हैं लेकिन होस्ट वही पुराने सलमान खान (Salman Khan) हैं. ऐसा बताया जाता है कि बिग बॉस के घर में वोटिंग के हिसाब से लोग रहते हैं और पहला वीकेंड का वार आए उससे पहले वोटिंग भी होनी जरूरी है. जिसे सबसे कम वोट मिलेंगे उन्हें घर से बाहर जाना होता है, हालांकि कभी कभी एलिमिनेशन राउंड को स्किप कर दिया जाता है लेकिन एलिमिनेशन होना भी तय होता है. अगर आप बिग बॉस 17 में वोट देकर अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को बचाना चाहते हैं तो उसका पूरा प्रोसेस आज हम आपको यहां बताएंगे.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17 Full Contestants List: बिग बॉस 17 में कौन-कौन हुआ शामिल? यहां देखें पूरी लिस्ट

कब और कैसे देना है बिग बॉस 17 में वोटिंग? (Bigg Boss 17 Voting Online)

बिग बॉस में आने वाले कंटेस्टेंट्स हमेशा विवादों से घिरे रहने वाले कंटेस्टेंट होते हैं. हालांकि अब सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर को भी प्रतिभागी के रूप में लिया जाने लगा है. लगभग 4 महीनों तक चलने वाले बिग बॉस शो में 15 से ज्यादा और 20 से कम सेलिब्रिटीज को लिया जाता है. उनके फैंस उन्हें शो का विनर बनाने के लिए हर हफ्ते वोट्स देते हैं. वीकेंड का वार यानी शनिवार और रविवार को सलमान खान एक हफ्ते में हुए घर के सदस्यों का रिपोर्ट कार्ड लेकर आते हैं. वोट्स के आधार कंटेस्टेंट्स को बेघर कर दिया जाता है. फैंस अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को बचाने के लिए वोट करते हैं. दर्शक अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को बनाए रखने के लिए तीन तरीकों से वोट कर सकते हैं..

SMS के जरिए: एसएमएस के जरिए कंटेस्टेंट को वोट कैसे देना है इसके बारे में समय समय पर शो के दौरान स्क्रीन पर दिखाया जाता है. अगर आप बिग बॉस के रेगुलर दर्शक हैं तो आपको उसकी जानकारी विस्तार में देखने को मिल जाएगी. स्क्रीन पर आपको एक नंबर दिया जाता है जिसपर आप अपने फेवरेट कंटेस्टेंट के लिए वोट कर सकते हैं इसके बारे में बताया जाता है.

Jio Cinema App: जियो एप्लीकेशन को डाउनलोड करके अपने रजिस्टर नंबर से लॉगिन कर लें. इसके बाद स्क्रीन पर बिग बॉस वॉच नाउ लिखा होगा वहां से आप शो देख सकते हैं. वहीं बगल में वोटिंग भी लिखा होता है जिस सेक्शन में जाकर आप अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को वोट दे सकते हैं.

Jio Cinema Website: जियो सिनेमा की वेबसाइट पर जाकर आपको बिग बॉस 17 कॉलम खोलना होगा. इसके बाद वहां जाकर वोटिंग पर क्लिक करें और जहां सभी कंटेस्टेंट्स को वोट करने की प्रक्रिया आपको समझ आ जाएगी. इसके बाद आपको जिस कंटेस्टेंट को वोट करना है वहां क्लिक कर दें.

यह भी पढ़ें: कौन हैं मनारा चोपड़ा? जानें Priyanka Chopra से उनका रिश्ता