अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर तालिबानियों ने कब्जा कर लिया है. इसके बाद से वहां के हालात बहुत ही खराब हो गए हैं और अफगानी देश छोड़कर भाग रहे हैं. अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अरशफ गनी ने भी देश छोड़ दगिया है, लोगों ने अफरा-तफरी मची हुई है.

यह भी पढ़ें: हेमा मालिनी ने अफगानिस्तान की हालत पर जताई चिंता, शेयर की काबुल से जुड़ी यादें

तालिबानियों के खौफ से घबराए लोग दूसरे देशों से शरण मांग रहे हैं. उनकी इस हालत पर भारत से भी लोग हैरान हैं और बॉलीवुड के सितारों ने भी दुख जताया है. अफगानी हिंदी फिल्में देखना पसंद करते हैं और बॉलीवुड में भी बहुत सी फिल्में वहां शूट की गई हैं. यहां आपको उन फिल्मों की लिस्ट दिखाते हैं जो अफगानिस्तान में शूट की गई हैं.

खुदा गवाह: साल 1992 में आई मुकुल ए आनंद की फिल्म खुदा गवाह की शूटिंग अफगानिस्तान के अलग-अलग शहरों में हुई थी. इसमें अमिताभ बच्चन और श्रीदेवी मुख्य किरदार में थे और यह एक सफल फिल्म थी.

धर्मात्मा: साल 1975 में आई फिल्म धर्मात्मा का निर्देशन फिरोज खान ने ही किया था. यह एक बॉलीवुड थ्रिलर फिल्म थी जिसमें फिरोज खान, हेमा मालिनी, रेखा, प्रेम और डैनी जैसे कलाकार ने काम किया था. इस फिल्म के कुछ हिस्से की शूटिंग काबुल में हुई थी.

यह भी पढ़ें: जानें क्या है तालिबान का इतिहास, महिलाओं और हिन्दुओं पर बहुत किया अत्याचार

जानशीन: साल 2003 में आई फिरोज खान की फिल्म जानशीन में उनके बेटे ने फरदीन खान और सेलिना जेटली ने काम किया था. इस फिल्म का आधा हिस्सा अफगानिस्तान और आधा हिस्सा थाईलैंड में शूट हुआ था. इस फिल्म का निर्देशन सुपर्ण वर्मा ने किया था जबकि प्रोड्यूस फिरोज खान ने किया था.

काबुल एक्सप्रेस: साल 2006 में आई फिल्म काबुल एक्सप्रेस की शूटिंग काबुल में ही हुई थी. इस फिल्म को कबीर खान ने डायरेक्ट की थी जबकि आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया था. फिल्म में अरशद वारसी और जॉन अब्राहम मुख्य किरदार में थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म की शूटिंग के दौरान जॉन को आतंकवादी की धमकी भी मिली थी.

तोरबाज: साल 2020 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म तोरबाज में संजय दत्त मुख्य किरदार में थे. ये फिल्म तबाही के बाद अफगानिस्तान में बचे बच्चों की जिंदगी पर आधारित है. इसका निर्देसन गिरीश मलिक ने किया था.

यह भी पढ़ें: कंगना रनौत सहित इन सेलिब्रिटीज ने अफगानिस्तान के दर्द पर दुख जताया, देखें