तालिबान ने अफगानिस्तान पर लगभग 20 सालों के बाद एक बाद फिर कब्जा किया है. अमेरिका और नाटो देशों की फौज सेनाओं की अफगानिस्तान से वापसी के बाद वहां की नागरिक सरकार ध्वस्त हो चुकी है. तालिबान ने अफगानिस्तान पर पूरी तरह से कब्जा कर लिया है और इसके बाद अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने मुल्क छोड़ दिया, वहीं अफगानी भी देश छोड़कर भाग रहे हैं. 16 अगस्त की दोपहर तक एक ऐसा विचलित कर देने वाला वीडियो सामने आया जिससे हर कोई सिहर उठा है. इसपर बॉलीवुड के सितारों ने अपना-अपना रिएक्शन दिया है.
यह भी पढ़ें: तालिबान के कब्जे में आया अफगानिस्तान, राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति ने छोड़ा देश
कंगना रनौत: इसे देखें और याद रखें कि पाकिस्तान तालिबानियों को पालता है और अमेरिका उन्हें हथियार देता है, तालिबानी आपके इतने करीब हैं, अब देखें कि मोदी नहीं तो कल आप भी हो सकते हैं.
स्वरा भास्कर: स्वरा भास्कर ने तीन हार्टब्रोकेन इमोजी के साथ वीडियो शेयर की हैं.
कैटरीना कैफ: कैटरीना कैफ ने ट्वीट कर लिखा, ‘काबुल एयरपोर्ट से भयावह दृश्य. ऐसा कुछ कभी नहीं देखा.’
सोनू सूद: एक्टर सोनू सूद ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘अफगानिस्तान मजबूत रहें, पूरी दुनिया आपके लिए दुआ कर रही है.’
शेखर कपूर: फिल्म निर्देशक शेखर कपूर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘अफगानिस्तान के लोगों के लिए विशेष प्रार्थना, एक राष्ट्र विदेशी शक्तियों की औपनिवेशिक महत्वाकांक्षाओं से तबाह और नष्ट हो गया है.’
अरमान मलिक: सिंगर अरमान मलिक ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘इस समय अफगानिस्तान में जो कुछ हो रहा है, उसे देखकर दुखी हूं. मेरी प्रार्थनाएं और विचार उनके लोगों के साथ हैं’
ता दें, राजधानी काबुल के बाहरी इलाकों में प्रवेश से पूर्व रविवार सुबह चरमपंथी संगठन ने जलालाबाद पर कब्जा कर लिया था. इसके कुछ घंटे बाद रविवार को अमेरिका के बोइंग सीएच-47 हेलीकॉप्टर यहां अमेरिकी दूतावास पर उतरे. काबुल के अलावा जलालाबाद ही ऐसा इकलौता प्रमुख शहर था जो तालिबान के कब्जे से बचा हुआ था. यह पाकिस्तान से लगती एक प्रमुख सीमा के निकट स्थित है
यह भी पढ़ेंःकौन हैं अशरफ गनी? फेसबुक पोस्ट से बताई देश छोड़ने की वजह
यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान के नागरिकों में तालिबान का डर, बोले- 20 साल की मेहनत पलक झपकते खत्म