इन दिनों अफगानिस्तान में चल रहे राजनैतिक गतिरोध पर पूर दुनिया की नजर बनी हुई है. अफगानिस्तान की ऐसी भयावह स्थिति को देखकर भारत के लोग भी हैरान हैं. बीजेपी सांसद और एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने भी अफगानिस्तान के हालातों पर अपनी चिंता जाहिर की है. वह टीवी पर काबुल के वीडियो और तस्वीरों को देखकर विचलित सी हो गईं. इसके साथ ही उन्होंने उन दिनों की तस्वीरें शेयर की जब वे दिवंगत एक्टर फिरोज खान के साथ फिल्म की शूटिंग करने काबुल गई थीं.

यह भी पढ़ें: कंगना रनौत सहित इन सेलिब्रिटीज ने अफगानिस्तान के दर्द पर दुख जताया, देखें

हेमा मालिनी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘शांतिपूर्ण तरीके से रहने वाले अफगानिस्तान में जो हो रहा है उससे दुखी हूं. अफगानिस्तान से मेरी फिल्म धर्मात्मा को लेकर कई यादें जुड़ी हैं- मैं एक जिप्सी लड़की की भूमिका निभाती हूंऔर मेरा हिस्सा पूरी तरह से वहीं फिल्माया गया था.वह बहुत अच्छा समय था क्योंकि उस समय मेरे माता-पिता साथ थे और फिरोज खान ने हमारी अच्छी देखभाल भी की थी.’

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हेमा मालिनी इस बारे में कहती हैं, ‘उस समय कोई समस्या नहीं थी, शांति थी और फिरोज खान ने पूरे ट्रिप को मैनेज किया था. वहां बहुत अच्छी तरह से शूटिंग हुई.’

यह भी पढ़ें: सिद्धार्थ शुक्ला ने अफगानिस्तान के हालात पर जताया दुख, लोगों ने कहा- ‘ऐसे कौन करता है’

हेमा मालिनी अफगानिस्तान के नागरिकों के लिए चिंतित हैं और इस बारे में वह कहती हैं, ‘मुझे नहीं पता कि तालिबानी क्या करना चाहते हैं. पता नहीं इस देश की जनता के साथ क्या होगा. मगर दूसरे देशों को तुरंत इस देश की मदद करनी चाहिए और मुझे पता है कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निश्चित रूप से इस मामले में उनकी मदद करेंगे.’

बता दें, साल 1975 में आई फिल्म धर्मात्मा का निर्देशन फिरोज खान ने ही किया था और वो ही फिल्म में लीड एक्टर भी थे. फिल्म सफल हुई थी और अच्छी कमाई भी की थी. फिल्म में फिरोज खान के अलावा हेमा मालिनी, रेखा और प्रेम नाथ मुख्य किरदारों में थे. फिल्म के गाने सुपरहिट थे लेकिन सबसे ज्यादा प्रचलित गाना ‘तेरे चेहरे में वो जादू है’ रहा.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में कट्टरपंथियों की शर्मनाक हरकत, लाहौर किले में महाराजा रणजीत सिंह मूर्ति तोड़ी