बॉलीवुड के मशहूर प्लेबैक सिंगर केके का 31 मई के दिन निधन हो गया. एक कॉन्सर्ट पर गए केके का अचानक निधन हुआ जिसके बाद म्यूजिक की दुनिया में एक शोक की लहर दौड़ गई. केके की मौत के बाद उनका आखिरी गाना रिलीज हुआ है. केके के फैंस के लिए ये सिर्फ एक गाना नहीं है बल्कि एक बेशकीमती खजाना जैसा है जिसकी तुलना किसी से भी नहीं की जा सकती है. ये गाना पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) की फिल्म शेरदिल का है जिसे रिलीज करके मेकर्स ने फैंस को एक तोहफा दिया है.

यह भी पढ़ें: Pride Month: देखें LGBTQ को सेलिब्रेट करती ये 5 हिंदी फिल्में और वेबसीरीज

केके का आखिरी गाना आपने सुना?

एक्टर पंकज त्रिपाठी ने गाने का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ‘केके की एक जादुई थी जिसका एक यादगार गाना आपके लिए आ गया है. धूप पानी बहने दे जो शेरदिल से है. इस गाने को फिलीभीत सागा और केके ने गाया है. जिसे गुलजार ने लिखा है और शांतनुम मोएत्रा ने कंपोज किया है.’

पहले देख लें केके का ये आखिरी गाना-

फिल्म शेरदिल 24 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में पंकज त्रिपाठी के अलावा नीरज काबी, सायनी गुप्ता लीड रोल में नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन श्रीजित मुखर्जी ने बेहतरीन तरीके से किया है और यह एक डार्क ह्यूमर सटायर वाली फिल्म है. इस गाने को सुनकर केके के फैंस एक बार इमोशनल जरूर हुए होंगे और कमेंट बॉक्स में केके को श्रद्धांजलि दी है. यूजर्स का कहना है कि केके अपने गानों के जरिए हमेशा फैंस के दिलों में जिंदा रहेंगे.

यह भी पढ़ें: क्या होता है सोलोगैमी का मतलब?

53 वर्षीय केके ने 31 मई को कोलकाता में परफॉर्मेंश किया था इसके बाद ही उनका निधन हो गया. बताया जा रहा है कि, कॉन्सर्ट के बाद उनकी हालत बिगड़ी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन, डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पहली जानकारी के मुताबिक, उन्हें अचानक हार्ट अटैक आया था ऐसा बताया जा रहा है. हालांकि, उनके मौत के कारण की पुष्टि नहीं हुई है.

यह भी पढ़ें: कितने करोड़ की मालकिन है एकता कपूर? हैरान करने वाली है उनकी लाइफस्टाइल