टीवी की दुनिया में डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के तौर पर कदम रखने वाली एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने बॉलीवुड से लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म तक अपना कब्जा जमाया हुआ है. ये कब्जा एकता कपूर ने अपनी मेहनत से कमाया है और यहां तक आने के लिए एकता कपूर ने भी बहुत मेहनत की है. एकता ने बहुत कम उम्र में कई सीरियल बनाए और वे टीवी की सबसे सफल निर्देशिका बनीं और आज वे शॉपिंग हो या ओटीटी, फिल्में हों या टीवी सीरियल…हर जगह छाई हुई हैं. एकता कपूर की संपत्ति कितनी है इसके बारे में हम आपको बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Ekta kapoor Birthday: एकता कपूर कैसे बनीं सक्सेसफुल वुमन प्रोड्यूसर? जानें

कितने करोड़ की मालकिन है एकता कपूर?

एकता कपूर कामयाब फिल्म और वेब सीरीज निर्माता-निर्देशक हैं. आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2021 में एकता कपूर की नेटवर्थ 95 करोड़ रुपये बताई गई थी और वे एक महीने में 1 करोड़ रुपये कमाती हैं. इस हिसाब से एकता कपूर में काफी ग्रोथ हो गई है. मुंबई में एकता कपूर का एक आलीशान घर है जिसकी कीमत 7 करोड़ है. खबरें ये भी है कि एकता कपूर की प्रॉपर्टी दूसरे देशों में भी है. रॉय लाइफस्टाइल जीने वाली एकता कपूर को एक से बढ़कर एक महंगी गाड़ियों का शौक है.

एकता कपूर के पास कारों का कलेक्शन है जिसमें फोर्ड, मर्सिडीज बेंज, बीएमडब्ल्यू, ऑडी जैसी लग्जरी कारें हैं. वे प्रोडक्शन कंपनी की मालिक हैं और उनका ओटीटी प्लेटफॉर्म भी सफलतापूर्वक चल रहा है.

यह भी पढ़ें: Video: प्रियंका चोपड़ा के देसी अंदाज पर थिरके निक जोनस,दिखाया बॉलीवुड स्टेप

बॉलीवुड में प्रोड्यूसर के तौर पर एकता कपूर ने लव सेक्स और धोखा, रागिनी एमएमएस, वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई, ड्रीम गर्ल, द डर्टी पिक्चर, क्या कूल हैं हम, वीरे दी वेडिंग, मैं तेरा हीरो, एक थी डायन, शूटआउट एट वडाला, हार्फ गर्लफ्रेंड जैसी तमाम फिल्में हैं. एकता कपूर ने बाद में AltBalaji नाम का ओटीटी ऐप बनाया जिसमें अपने ही प्रोडक्शन में बने वेब सीरीज स्ट्रीम करने लगे. एकता कपूर ने हाल ही में एक फैशन स्टोर खोला है जहां तमाम बड़े फैशन डिजाइनर्स के कपड़े, ज्वैरली और तमाम चीजें ऑनलाइन मिलती हैं.

यह भी पढ़ें: करीना कपूर के साथ फिल्म के सेट पर पहुंचे Jeh, निर्देशक ने कह दी ये बात