जून का महीना शुरू होते ही प्राइड मंथ (Pride Month) आ जाता है जो लेस्बियन, गे, बाईसेक्सुअल, ट्रांसजेंडर, क्वीर और इंटरसेक्स समुदाय की पहचान होती है. इसमें ऐसे लोगों को जागरुक किया जाता है. जून के महीने में हर साल दुनियाभर में LGBTQAI समुदाय और समर्थन देने वाले लोग ही इस दिन का उत्सव मनाया जाता है. बॉलीवुड फिल्मों और वेब सीरीज में भी इन मुद्दों पर फिल्म बनी है और सितारों ने ऐसे लोगों को बढ़ावा दिया गया है. इन फिल्मों को और सीरीज को देखकर लोगों को मजा भी आया और इससे सीख भी मिली.

यह भी पढ़ें: क्या होता है सोलोगैमी का मतलब?

LGBTQ को सेलिब्रेट करती ये 5 हिंदी फिल्में और वेबसीरीज

शुभ मंगल सावधान (Subh Mangal Jyada Savdhan)

साल 2020 को आई फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान में दो लड़कों की प्रेम कहानी दिखाई जाती है जिन्हें उनके परिवार वाले स्वीकारते नहीं हैं. मगर बाद में वे सभी उन लड़कों का साथ देते हैं. उन दो लड़कों का किरदार आयुष्मान खुराना और जितेंद्र कुमार ने निभाया था. फिल्म में और भी कई मंझे हुए कलाकार थे और इसमें गे समुदाय को काफी प्रोत्साहन मिला.

मॉडर्न लव (Modern Love)

View this post on Instagram

A post shared by amazon prime video IN (@primevideoin)

अमेजन पर आने वाली वेब सीरीज मॉडर्न लव आप देख सकते हैं. हंसल मेहता के निर्देशन में बनी इस कहानी में मन्जू नाम के लड़के की है जो एक गे होता है और कंजर्वेटिव परिवार में बड़ा हुआ है. उसे अपनी जिंदगी में नफरत होती है क्योंकि उसके गे होने के कारण कोई उससे ठीक से बात नहीं करता था. मगर बाद में उसकी लाइफ में क्या-क्या होता है ये आपको देखना चाहिए.

बधाई दो (Bhumi Pednekar)

हाल ही में फिल्म बधाई दो रिलीज हुई थी जिसमें भूमि पेडनेकर और राजकुमार राव ने शानदार अभिनय किया है. फिल्म में भूमि लेस्बियन बनी हैं और उन्होंने एक लेस्बियन होने की कहानी फिल्म के जरिए इतनी खूबसूरती से दिखाई है कि लोगों को उनका काम पसंद आया. वैसे भी भूमि खुद एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं जो हर किरदार को बखूबी निभाती हैं.

मेड इन हैवेन (Made in Heaven)

साल 2019 में आई वेब सीरीज मेड इन हैवेन खूब चर्चा में रही. दर्शकों ने इस सीरीज को खूब पसंद किया जो कि जोया अख्तर के निर्देशन में बनी थी. इस सीरीज में कई शादियों की कहानियों को दिखाया जाता है जिनकी अलग-अलग परेशानियां हैं. ये सीरीज समलैंगिक रिश्तों पर आधारित है और जब 377 धारा में बदलाव नहीं हुए थे तब इसे गुनाह माना जाता था तो ये कहानी कुछ हद तक उसपर भी आधारित है.

मिस Matched

साल 2020 को रिलीज हुई वेब सीरीज मिस मैच्ड में भी अलग-अलग जोड़ों को दिखाया गया है लेकिन इसमें एक लेस्बियन जोड़े को भी दिखाया गया है. प्यार और इमोशन से भरपूर इस सीरीज को भी लोगों ने खूब पसंद किया था.

यह भी पढ़ें: खुद से ही शादी करने जा रही है गुजरात की ये लड़की, अकेले हनीमून भी मनाएगी