भारतीय टीम के ऑलराउंडर अक्षर पटेल अपनी जादुई गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अपने जन्‍मदिन पर अपनी गर्लफ्रेंड मेहा से सगाई कर ली है. अक्षर ने मेहा को शादी के लिए प्रपोज करने का भी खास दिन चुना. उन्होंने अपने जन्मदिन के दिन मेहा को शादी के लिए प्रपोज किया. इसी के साथ उन्होंने अपने जन्मदिन पर एक खास तोहफा दिया है. अक्षर और मेहा लंबे समय से रिलेशन में थे. 

यह भी पढ़ें: भारतीय पासपोर्ट रखने वालों के आए अच्छे दिन, इन 5 देशों में बसने का जानें आसान प्रोसेस

बधाईयों को सिलसिला जोरों पर

अक्षर पटेल का जन्म 20 जनवरी 1994 को आणंद में हुआ था.वह गुरुवार को अक्षर पटेल का 28 वर्ष के हो गए है. इसी मौके पर पटेल ने अपनी गर्लफ्रेंड मेहा के साथ सगाई कर ली है. अक्षर पटेल लंबे समय से मेहा को डेट कर रहे थे सगाई के बाद अक्षर ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर कर सबको इसकी जानकारी दी. इसके बाद बधाईयों को सिलसिला जोरों पर है. अक्षर को टीम इंडिया के खिलाड़ियों और फैंस की तरफ से खूब बधाई मिल रही हैं.अक्षर पटेल की गर्लफ्रेंड मेहा पेशे से न्यूट्रीशियनिस्ट हैं.

यह भी पढ़ेंः IRCTC का शानदार पैकेज, ठंड में अमृतसर से लेकर पहाड़ों की खूबसूरती तक का उठा सकते हैं आनंद

जल्द कर सकते हैं शादी

सगाई की तस्वीरें शेयर करते अक्षर पटेल ने मेहा से एक वादा भी किया है. अक्षर पटेल ने कैप्शन में लिखा, ‘जिंदगी की यह नई शुरुआत है. हमेशा के लिए हम एकसाथ हुए. तुम्हें हमेशा के लिए प्यार करता रहूंगा.’ अक्षर ने सगाई की जो फोटो शेयर की हैं. उनमें पीछे एक बोर्ड दिख रहा है। इस बोर्ड में लिखा है “मैरी मी” यानी आप मुझसे शादी करेंगी. इसी के साथ चर्चा जोरों पर है कि अक्षर और मेहा जल्द ही शादी भी प्लानिंग कर सकते हैं.दोनों की फोटोज को फैंस बहुत ही ज्यादा पसंद कर रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः Indian Passport Rank 2022: दुनिया के सबसे पावरफुल पासपोर्ट कौन से हैं? भारत की रैंक भी जानें

मेहा ने दाहिने हाथ में “Aksh” नाम का बनवा रखा हैं टैटू

मेहा ने कुछ सालों पहले अपने दाहिने हाथ में “Aksh” नाम का टैटू भी बनवाया था. अक्षर ने अपनी जन्मदिन पार्टी के दौरान ही सगाई की प्लानिंग पहले कर रखी थी. इस बात का पता अक्षर की बर्थडे पार्टी की तस्‍वीरों से इसका साफ अंदाजा लगाया जा सकता है. अक्षर को भारतीय खिलाड़ी प्यार से बापू कहते हैं.उन्होंने पिछले साल अपना पहला टेस्ट खेला था और शानदार शुरुआत की थी.

क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में उनका प्रदर्शन बहुत ही बेहतरीन रहा है अक्षर पटेल ने भारतीय टीम के लिए पिछले वर्ष शानदार प्रदर्शन किया है.अक्षर ने साल 2021 में 5 टेस्ट में 36 विकेट हासिल किए. इसके अलावा अक्षर ने बल्ले से भीलगभग 30 की औसत से 179 रन भी बनाए.

यह भी पढ़ेंः जानें, दुनिया की 5 ऐसी जगहें जहां बसने के लिए मिलते हैं लाखों रुपये