Amitabh Bachchan’s Birthday Secret: केबीसी 14 के मंच पर 11 अक्टूबर, 2022 को अमिताभ बच्चन का 80वां बर्थडे मनाया गया. इस मौके पर शो के दौरान उनकी वाइफ जया बच्चन और बेटे अभिषेक बच्चन ने होस्ट का मोर्चा संभाला. शो काफी खूबसूरती से फ्लो में आया. मगर फैंस के लिए सरप्राइज ये था कि अमिताभ बच्चन बर्थडे पर केक क्यों नहीं काटते हैं और उनके घर में हैप्पी बर्थडे की जगह क्या कहते हैं, जिसके बारे में जया बच्चन ने बताया.

यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन की कई फिल्में Oscars तक पहुंची, इन दो ने तो अवॉर्ड भी जीता

अमिताभ बच्चन के बर्थडे पर रिवील हुए कुछ सीक्रेट्स

सबसे पहले अभिषेक बच्चन आए और उन्होंने अमिताभ बच्चन को पुराने दौर में लेकर गए. इसके कुछ देर बाद जया बच्चन आईं और अच्छे से बर्थडे विश किया. इसके बाद बिग बी की फैमिली से हर मुख्य सदस्यों जिनमें उनकी सास, उनके भाई, भाई की वाइफ, बेटी, दामाद, नाति-नातिन, पोति (अराध्या बच्चन) और बहू (ऐश्वर्या राय) ने उन्हें बर्थडे विश किया. इसके बाद केबीसी के मंच पर 80 लोगों का ऑर्केस्ट्रा ने अमिताभ बच्चन के सुपरहिट गानों पर म्यूजिक बजाया. इन सभी चीजों से अमिताभ बच्चन काफी भावुक हो गए.

केबीसी 14 में मनाया गया अमिताभ बच्चन का 80वां बर्थडे. 

शो के अंत में जया बच्चन ने अपने ससुर स्वर्गीय हरिवंश राय बच्चन (महान हिंदी साहित्य कवि) की कुछ बातों को दर्शकों से साझा किया. जया बच्चन ने कहा, ‘हमारे घर में हैप्पी बर्थडे नहीं बोलते हैं क्योंकि मेरे ससुर ने सिखाया है कि जन्मदिन के दिन हमेशा हर्ष वर्ष, नव वर्ष, जन्म वर्ष कहना चाहिए. हम घर पर एक-दूसरे को यही बोलकर विश करते हैं.’

यह भी पढ़ें: अमिातभ बच्चन की ऐसी 10 फिल्में जिसने उन्हें बनाया बॉलीवुड का ‘शहंशाह’, देखें लिस्ट

अमिताभ बच्चन और उनके पिता स्वर्गीय हरिवंश राय बच्चन (महान हिंदी साहित्य कवि)

यह भी पढ़ें: ‘एक-दूसरे से करते हैं प्यार हम’ बोलकर शाहरुख खान ने किया बिग बी को विश, देखें VIDEO

इसके अलावा जया बच्चन ने कहा, ‘बिग बी अपने बर्थडे पर केक नहीं काटते क्योंकि मेरे ससुर को हिंदी कल्चर पसंद था, इसलिए हम खोए से बनी मिठाई यानी मिल्क केक को काटते हैं.’ अमिताभ बच्चन के प्रशंसकों के लिए सच में ये बहुत हैरान करने वाली और खूबसूरत बात रही है जिसे अब हर कोई जानता है.

यह भी पढे़ं: अमिताभ बच्चन 80 साल की उम्र में कैसे रहते हैं इतने एक्टिव, जानें उनकी डाइट का सीक्रेट

जानकारी के लिए बता दें, 11 अक्टूबर, 1942 को इलाहाबाद (अब प्रयागराज) में जन्में अमिताभ बच्चन का असली नाम इंकलाब श्रीवास्तव है, हालांकि बाद में इनका नाम अमिताभ श्रीवास्तव हो गया. अमिताभ बच्चन साल 1969 में आई फिल्म सात हिंदुस्तानी से अपने करियर की शुरुआत की. उनकी कई फिल्में लगातार फ्लॉप हुईं लेकिन अंत में उन्होंने शिखर को पा ही लिया.