उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के लिए बड़ी योजना शुरू की है. 6 नवंबर दिन शनिवार को सरकार ने करीब पौने दो करोड़ लोगों के खाते में 11-11 सौ रुपये भेजने की शुरुआत की है और यह रुपये ऐसे लोगों को मिलने वाले हैं जिनके बच्चे यूपी सरकार के परिषदीय स्कूलों में पढ़ते हैं. लखनऊ में आयोजित समारोह में सीएम योगी आदित्यनाथ रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करने वाले हैं.

यह भी पढ़ें: भारत में 2 दिनों में सोने की कीमतों में 1,000 रुपये का उछाल, पिछले 3 महीने में उच्चतम स्तर पर

योगी आदित्यनाथ देंगे 11-11 रुपये की सौगात

डीबीटी के माध्यम से परिषदीय स्कूलों के कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों को स्कूल की जरूरतों को पूरा करने के लिए 1100 रुपये अकाउंट में ट्रांसफर किये जाएंगे. इन रुपयों में दो यूनिफॉर्म के लिए 300 रुपये प्रति यूनिफॉर्म 600 रुपये, स्वेटर के लिए 200 रुपये, स्कूल बैग के लिए 175 और जूते के लिए 125 रुपये दिए जाएंगे. बच्चों के माता-पिता के बैंक अकाउंट में फीडिंग का काम लगभग पूरा हो गया है और 6 नवंबर को इसका उद्घाटन करके पैसे ट्रांसफर करने का काम शुरू हो गया है.

यह भी पढ़ें: Edible oil prices: सरकार ने घटाया आयात शुल्क, जानें कितना सस्ता हुआ खाने के तेल

बेसिक शिक्षा विभाग ने निशुल्क यूनिफॉर्म, जूते-मोजे, स्वेटर और स्कूल बैग की धनराशि अभिभावकों को देने के लिए प्रेरणा डीबीटी ऐप सितंबर में लॉंच हुआ था. इसमें सभी अभिभावकों का आधार कार्ड के साथ डाटा भी शामिल हुआ है. प्रदेश में प्राइमरी व जूनियर स्कूल के 1 करोड़ 80 लाख विद्यार्थियों को धनराशि दी जाएगी. सभी अभिभावक अपने खाते आधार नंबर से जुड़वा कर सक्रिय करवा सकते हैं और प्रधानाध्यापकों को सारे विद्यार्थियों व अभिभावकों के ब्योरे वैरिफाई करने की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी.

यह भी पढ़ें: Petrol, diesel prices today: पेट्रोल-डीजल के दाम में आज बदलाव नहीं, देखें सभी शहरों के ताजा रेट