राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, मुंबई, कोलकाता आदि सहित देश के विभिन्न शहरों में शनिवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. वर्तमान में दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 103.97 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 86.67 रुपये प्रति लीटर है. 

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल और डीजल की कीमतें क्रमश: 109.98 रुपये प्रति लीटर और 94.14 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं. 

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र, दिल्ली, बंगाल समेत इन 14 राज्यों ने नहीं घटाया पेट्रोल-डीजल पर VAT, देखें पूरी लिस्ट

कोलकाता में पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमशः 104.67 और  89.79 रुपये प्रति लीटर है, जबकि चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर है. 

बेंगलुरु में पेट्रोल 100.58 रुपये प्रति लीटर और डीजल 85.01 रुपये प्रति लीटर के रेट पर उपलब्ध है. हैदराबाद में एक लीटर पेट्रोल अब 108.20 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.62 रुपये प्रति लीटर है. स्थानीय करों और परिवहन की लागत के आधार पर कीमतें एक राज्य से दूसरे राज्य में अलग होती हैं. 

यह भी पढ़ेंः LPG Cylinder: सरकार का रसोई गैस सब्सिडी को लेकर नया प्लान, जल्द खाते में आने लगेंगे पैसे

22 राज्यों/UTs ने घटाया VAT, लेकिन कई राज्यों ने नहीं   

केंद्र सरकार के पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में 5 रुपये और 10 रुपये की कटौती के बाद 22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने भी ग्राहकों को राहत देते हुए पेट्रोल-डीजल पर वैल्यू एडेड टैक्स (VAT) में कटौती करने का फैसला किया.

हालांकि, 14 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने VAT में कोई कटौती नहीं की है. पेट्रोलियम मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान में इस बात की जानकारी दी.

पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले VAT में कटौती नहीं करने वाले राज्यों में महाराष्ट्र, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, केरल, मेघालय, अंडमान और निकोबार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पंजाब और राजस्थान शामिल हैं.

यह भी पढ़ेंः अब आप केवल Aadhaar Card दिखा कर ले सकते हैं नया LPG गैस कनेक्शन

चेक करें अपने शहर के फ्यूल रेट 

आप बस एक SMS की मदद से अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट चेक कर सकते हैं. इसके लिएआपको Indian Oil की SMS सेवा का उपयोग करना होगा. आपको 9224992249 पर ‘RSP<स्पेस>पेट्रोल पंप डीलर कोड’ भेजना होगा. इसमें आपको अपने इलाके RSP कोड डालना होगा, जोकि आप तेल कंपनी की साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. इस मैसेज को भेजने के बाद आपके पास ताजा फ्यूल प्राइस की जानकारी आ जाएगी.

यह भी पढ़ेंः LPG Cylinder की बुकिंग पर 2700 रुपये का कैशबैक कहां और कैसे मिलेगा, जानें