केंद्रीय बैंकों के नरम रुख और दिवाली पर बढ़ी मांग के कारण भारत में इस सप्ताह सोने और चांदी के दाम तेजी से बढ़े हैं. MCX पर सोना वायदा शुक्रवार को 0.82% उछलकर तीन महीने के उच्च स्तर 48,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंच गया, जबकि चांदी 0.33% बढ़कर 64330 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. पिछले दो दिनों में सोने के दाम में लगभग 1,000 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी हुई है. 

वैश्विक बाजारों में शुक्रवार को सोना 1% से अधिक बढ़कर दो महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गया. इस सप्ताह प्रमुख केंद्रीय बैंकों के ब्याज दरों पर नरम रुख ने सोने की मांग को और बढ़ावा दिया. सोना 1.2% बढ़कर 1,813 डॉलर जबकि चांदी 1.2% बढ़कर 24.05 डॉलर प्रति औंस हो गई. 

यह भी पढ़ें: Edible oil prices: सरकार ने घटाया आयात शुल्क, जानें कितना सस्ता हुआ खाने के तेल

भारत में सोने की मांग बढ़ी क्योंकि खरीदारों ने कीमतों में मामूली गिरावट का फायदा उठाया और त्योहारी सीजन के दौरान जमकर ख़रीदारी की. धनतेरस और दिवाली के दौरान खुदरा मांग 2019 के पूर्व-महामारी स्तर से 25% अधिक थी.

ब्याज दरें कम रहने पर सोने को सपोर्ट मिलता है क्योंकि इससे बुलियन को होल्ड करने की अपॉर्चुनिटी कॉस्ट घटती है. यूएस फेड ने इस बात के भी संकेत दिए हैं कि वह हड़बड़ी में ब्याज दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं करेगी. यूएस फेड का मानना है कि महंगाई की समस्या स्थाई नहीं है आगे महंगाई में कमी आती दिखेगी. 

यह भी पढ़ें: Petrol, diesel prices today: पेट्रोल-डीजल के दाम में आज बदलाव नहीं, देखें सभी शहरों के ताजा रेट

फोन पर भी जान सकते हैं सोने चांदी के दाम

ibja केंद्र सरकार की ओर से घोषित की गईं छुट्टियों, शनिवार एवं रविवार को रेट नहीं करता है. ऐसे में अगर आपको 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने हैं तो आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं. फोन करने के कुछ देर बाद ही आपको एसएमएस के माध्यम से गोल्ड-सिल्वर के रेट्स की जानकारी मिल जाएगी.

यह भी पढ़ें: Indian Railways: छठ पूजा पर रेलवे चलाने जा रहा है स्पेशल ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट