भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने यात्रियों की सुविधा के लिए खास इंतजाम किए हैं. छठ पूजा (Chhath Puja) सूर्य भगवान को समर्पित होती है और मुख्य रूप से बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों के लोगों इसे मनाते हैं. भारतीय रेल त्योहार की भीड़ मैनेज करने के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है. 

इस बीच रेलवे ने आधिकारिक रूप से कहा, “त्योहारों के आगमन के साथ रेलवे स्टेशनों पर भीड़ हो जाती है, ऐसे में यात्रियों की व्यवस्था के लिए दिल्ली स्टेशन पर एक मिनी नियंत्रण कक्ष बनाया गया है, जिसे सुबह 06.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक नामित कर्मचारियों द्वारा मैनेज किया जा रहा है.” बताया गया है कि यहां सभी आवश्यक सुविधाएं और उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं. 

यह भी पढ़ें: Indian Railways का यात्रियों को तोहफा! खाने की इस स्कीम की वापसी, जाने कैसे उठाएं लाभ

स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट:

09638 नई दिल्ली-कटिहार स्पेशल ट्रेन

09637 कटिहार-नई दिल्ली पूजा स्पेशल ट्रेन

04746 दिल्ली-कटिहार स्पेशल ट्रेन

04745 कटिहार-दिल्ली स्पेशल ट्रेन

04742 आनंद विहार टर्मिनस-बरौनी स्पेशल ट्रेन

04741 बरौनी-आनंद विहार टर्मिनस स्पेशल ट्रेन

09640 आनंद विहार टर्मिनस-बरौनी स्पेशल ट्रेन

09639 बरौनी-आनंद विहार टर्मिनस स्पेशल ट्रेन

06980 आनंद विहार टर्मिनस-सहरसा स्पेशल

04548 आनंद विहार टर्मिनस-पटना स्पेशल

04547 पटना-आनंद विहार टर्मिनस स्पेशल

03397 धनबाद-सीतामढ़ी छठ विशेष

03998 सीतामढ़ी-धनबाद छठ स्पेशल

01269 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-दानापुर छठ स्पेशल

01270 दानापुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस छठ विशेष

08111 टाटा-पटना छठ स्पेशल

08112 पटना-टाटा छठ स्पेशल

03761 कोलकाता-नौतनवा छठ स्पेशल

03762 नौतनवा-कोलकाता छठ स्पेशल

03765 सियालदह-पटना छठ स्पेशल

03766 पटना-सियालदह स्पेशल

03763 सियालदह-रक्सौल छठ स्पेशल

03674 रक्सौल-सियालदह छठ स्पेशल

यह भी पढ़ेंः कैसे ठंडी होती थी देश की पहली AC Train? जानें उसकी खासियतें

हिंदू परंपरा के अनुसार, भक्त कृतज्ञता व्यक्त करने और आशीर्वाद लेने के लिए सूर्य भगवान और उनकी पत्नी उषा की पूजा करते हैं. चार दिवसीय उत्सव के दौरान भक्त इकट्ठा होते हैं और नदियों, तालाबों और अन्य जल निकायों में पवित्र डुबकी लगाते हैं.

यह भी पढ़ें: Indian Railways: वेटिंग टिकट के नियमों में बदलाव, यात्रीगण ध्यान दें नहीं तो भरना पड़ेगा 500 रुपये का चालान

इस साल त्योहार 8 नवंबर से ‘नहाई खाई’ अनुष्ठान के साथ शुरू होगा और 11 नवंबर को भक्तों द्वारा ‘उषा अर्घ्य’ (उगते सूरज की प्रार्थना) करने के साथ समाप्त होगा. मुख्य उत्सव 10 नवंबर को है जब भक्त सूर्य भगवान को ‘अर्घ’ अर्पित करेंगे. 

यह भी पढ़ेंः Indian Railways: रेलवे ने स्थगित की 20 ट्रेनें, 3 महीने तक नहीं कर पाएंगे सफर, देखें लिस्ट