बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission) ने 17 नवंबर 2022 यानी आज 67वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी किया. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लोक सेवा आयोग ने 30 सितंबर 2022 को प्रारंभिक परीक्षा 802 पदों के लिए आयोजित की थी. इस परीक्षा में 11 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी सफल हुए हैं.

यह भी पढ़ें: ISRO लेकर आया ‘अंतरिक्ष जिज्ञासा’ प्रोग्राम, अब घर बैठे Space Science पर करें ऑनलाइन कोर्स

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहले ये प्रारंभिक परीक्षा 8 मई 2022 को आयोजित की गई थी, लेकिन पेपर लीक होने के चलते परीक्षा को रद्द कर दिया गया. इसके बाद आयोग ने 30 सितंबर 2022 को परीक्षा आयोजित की.

कैटिगरी वाइज परिणाम पर नजर डालें

अनारक्षित कोटे में 335 पद, सफल उम्मीदवारों की संख्या 5039

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 76 पद, सफल उम्मीदवार की संख्या 1069

एससी में कुल पदों की संख्या 119, सफल उम्मीदवारों की संख्या 1411

एसटी कैटेगरी में कुल पदों की संख्या 8, उम्मीदवार की संख्या 107

जी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, आयोग ने परीक्षा के लिए 6 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी किया था और परीक्षा में 3 लाख 20 हजार से ज्यादा उम्मीदवार शामिल हुए थे. 30 सितंबर को ये परीक्षा 1153 परीक्षा केंद्रों में आयोजित हुई थी.

यह भी पढ़ें: RSMSSB Forest Guard Forester Exam 2022: परीक्षा की नई तारीख का ऐलान, जानें डिटेल्स

कट ऑफ पर भी नजर डालें

अनरिजर्व कट ऑफ 113, महिलाओं के लिए 109

एससी 104, महिला के लिए 93

इबीसी 109, महिला के लिए 105

बता दें कि प्रारंभिक परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को और मुख्य प्रारंभिक परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा यानी कि 11,607 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे. एक और जरूरी बात बता दें कि तारीख की घोषणा भी जल्द ही की जा सकती है.

यह भी पढ़ें: Counselor के तौर पर बनाना चाहते हैं करियर? तो आपके अंदर होनी चाहिए ये क्वालिटीज

ऐसे चेक करें बीपीएससी प्रीलिम्स रिजल्ट 2022

1. सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाना होगा.

2. इसके बाद आपको ‘Results: 67th Combined (Preliminary) Competitive Re-Examination’ लिंक पर क्लिक करना होगा.

3. इसके बाद आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर रिजल्ट खुल जाएगा.

4. अब आप चाहें तो भविष्य के लिए उसका प्रिंटआउट निकलवाकर रख सकते हैं.