स्पेस साइंस (Space Science) में रुचि रखने वाले छात्रों के लिए इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन यानी ISRO ने नया कदम उठाया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बच्चों को अंतरिक्ष से जुड़ी अपनी जिज्ञासाओं के लिए ऑनलाइन कोर्स करने का अवसर मिलेगा. बता दें कि इसरो ने सक्रिय रूप से सीखने और अंतरिक्ष विज्ञान प्रौद्योगिकी इंजीनियरिंग और गणित के लिए एक नॉलेज पोर्टल लाॅन्च किया है. इस नॉलेज पोर्टल का नाम ‘Antriksh Jigyasa’ है.

यह भी पढ़ें: RSMSSB Forest Guard Forester Exam 2022: परीक्षा की नई तारीख का ऐलान, जानें डिटेल्स

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसरो का ‘अंतरिक्ष जिज्ञासा’ वर्चुअल प्लेटफाॅर्म अंतरिक्ष विज्ञान, प्रौद्योगिकी और एप्लीकेशंस पर छात्रों की सेल्फ लर्निंग स्पीड के आधार पर ऑनलाइन कोर्स ऑफर करता है. इच्छुक छात्र इन कोर्सेज के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स के साथ रजिस्टर करना होगा और फिर लॉगिन कर आप आवेदन पूरा कर सकेंगे. बता दें कि इच्छुक उम्मीदवार jigyasa.iirs.gov.in/registration पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Counselor के तौर पर बनाना चाहते हैं करियर? तो आपके अंदर होनी चाहिए ये क्वालिटीज

आधिकारिक वेबसाइट की मानें तो इस प्रोग्राम में कुल 7 ऑनलाइन कोर्स हैं जिन्हें 4 नॉलेज पार्टनर्स के साथ मिलकर तैयार किया गया है. इसमें कुल 42 वीडियो सेशन और 113 नॉलेज रिपोसिट्री ऑफर किए जाएंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन भारत की राष्ट्रीय अंतरिक्ष एजेंसी है. इसका मुख्यालय बेंगलुरु में है. ये अंतरिक्ष विभाग के तहत संचालित होता है जिसकी देखरेख सीधे भारत के प्रधानमंत्री करते हैं जबकि इसरो के अध्यक्ष DOS के कार्यकारी के रूप में भी कार्य करते हैं. आपको मालूम हो कि अंतरिक्ष अनुसंधान की जरूरत को पहचानने वाले वैज्ञानिक विक्रम साराभाई के आग्रह पर 1962 में परमाणु ऊर्जा विभाग के तहत पंडित जवाहरलाल नेहरू ने अंतरिक्ष अनुसंधान के लिए भारतीय राष्ट्रीय समिति की स्थापना की थी.