बिहार स्‍कूल एजुकेशन बोर्ड (BSEB) ने बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. दसवीं बोर्ड की परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्राओं के पास एडमिड कार्ड होना जरूरी है. ऐसे में उन्हें अपना एडमिड कार्ड डाउनलोड कर लेना चाहिए. बता दें कि एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक अब छात्रों के लिए भी एक्टिव कर दिया गया है. 0वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए प्रैक्टिकल एग्‍जाम 20 जनवरी से शुरू होने हैं.

यह भी पढ़ेंः आपने गलत अकाउंट में ट्रांसफर किया है पैसा तो घबराएं नहीं, इस विकल्प से आपको मिलेंगे पैसे वापस

10वीं बोर्ड की थ्योरी परीक्षा 17 फरवरी से शुरू होने हैं. परीक्षा को ऑफलाइन मोड में ही आयोजित किए जाएंगे. बोर्ड द्वारा जारी किए गए परीक्षा के शेड्यूल के मुताबिक, दसवीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 20 जनवरी से लेकर 22 जनवरी तक आयोजित की जाएंगी. वहीं, इसके बाद 17 फरवरी से 24 फरवरी तक थ्योरी परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. छात्रों को परीक्षा सेंटर पर वैध एडमिट कार्ड दिखाना जरूरी होता है.

यह भी पढ़ेंः रेल यात्रियों को अब स्टेशन से ट्रेन पकड़ने और उतरने के लिए देने होंगे अलग पैसे, SDF लगाने की हो रही तैयारी

बता दें, थ्योरी और प्रैक्टिकल परीक्षा दोनों के लिए एक ही एडमिट कार्ड मान्य होगा. बोर्ड ने एडमिट कार्ड रिलीज करने के साथ स्‍कूल हेड को निर्देश भी दिया है कि वे छात्रों को अपने हस्‍ताक्षर और स्‍कूल की मुहर लगाकर ही कॉल लेटर दें. स्‍टूडेंट्स परीक्षाएं शुरू होने से पहले अपने एडमिट कार्ड अपने स्‍कूलों से जरूर प्राप्‍त कर लें अथवा खुद ऑनलाइन डाउनलोड कर लें.

यह भी पढ़ेंः OTP के बारे में पूरी तरह जाने लें, कोई भी इसकी मांग करता है तो कहें ‘No’

छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com से एडमिट कार्ड डाउलोड कर सकते हैं.

हालांकि, एडमिट कार्ड लिंक जारी होने के बाद से कई बार बोर्ड की साइट में कुछ दिक्कतें आ रही है. लेकिन इसे जल्द ही ठीक कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः अब रेलवे स्टेशन पर होगा Aadhaar और PAN कार्ड संबंधित काम, 200 स्टेशनों पर शुरू होगी CSC सर्विस