बैकिंग सेवा डिजिटल हो रही है और अब ज्यादातर ट्रांजैक्शन ऑनलाइन किए जाते हैं. ऑनलाइन पैसे भेजने के आज कई तरह के साधन हैं जिससे आप कुछ सेकेंड में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. किसी को पैसे भेजने के लिए अब आपको लंबी-लंबी कतार में लगना नहीं पड़ता है. ऐसे में ऑनलाइन ट्रांजैक्शन काफी फायदेमंद हो गया है. हालांकि, कभी-कभी इससे आपको परेशानियों से भी गुजरना होता है. क्योंकि, कभी-कभी ऑनलाइन पैसे भेजते वक्त गलत अकाउंट में पैसे ट्रांसफर हो जाते हैं.

यह भी पढ़ेंः रेल यात्रियों को अब स्टेशन से ट्रेन पकड़ने और उतरने के लिए देने होंगे अलग पैसे, SDF लगाने की हो रही तैयारी

आजकल तो IFSC कोड, नाम, शाखा का नाम जैसी जानकारी के बिना भी किसी के बैंक खाते में ऑनलाइन पैसे भेज सकते हैं. यूपीआई (UPI), गूगल पे (Google Pay) या भीम ऐप (BHIM) से घर बैठे-बैठे हम ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं.

हालांकि, ऐसे मामले सामने आते हैं जहां आप किसी गलत अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर देते हैं. हम बैंक अकाउंट नंबर दर्ज करते समय गलती कर देते हैं. गलत बैंक अकाउंट नंबर टाइप करके पैसा किसी और के खाते में चला जाता है. या फिर सही अकाउंट होने के बाद भी हम उसमें गलत अमाउंट ट्रांसफर कर देते हैं. अब समस्या आती है कि गलत अकाउंट में भेजे गए पैसे को कैसे वापस लिया जाए.

यह भी पढ़ेंः OTP के बारे में पूरी तरह जाने लें, कोई भी इसकी मांग करता है तो कहें ‘No’

क्या करें तुरंत

अगर आपने किसी गलत बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किए हैं तो तुरंत आप अपने बैंक को इस बात की जानकारी दें. बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर तुरंत इसकी सूचना दें की आपने पैसा गलत खाते में ट्रांसफर किया है. इसके लिए आप ट्रांजैक्शन की डिटेल जैसे जिस खाते में पैसा ट्रांसफर हुआ है उसका नंबर, खाताधारक का नाम, समय, तारीख आदि नोट कर लें और उस बारे में अपने बैंक को सूचित करें.

यह भी पढ़ेंः अब रेलवे स्टेशन पर होगा Aadhaar और PAN कार्ड संबंधित काम, 200 स्टेशनों पर शुरू होगी CSC सर्विस

इसके साथ ही गलत ट्रांजैक्शन के लिए एक लिखित एप्लीकेशन अपनी बैंक शाखा में भी जमा करें. साथ में आप उस बैंक में भी जाएं जिसके खाते में गलती से पैसा ट्रांसफर हुआ है. उस बैंक शाखा को भी इस ट्रांजैक्शन का पूरा विवरण दें.

ध्यान देने वाली बात ये है कि ये सारी प्रक्रिया आप तुरंत करें. तभी बैंक पैसा वापस लेने में जल्दी एक्शन लेगा. गलत अकाउंट में पैसा ट्रांसफर होनेपर आप आवेदन लिखकर पैसा वापस करने की मांग कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः Jio की इस सर्विस से हर महीने रिचार्ज कराने का झंझट खत्म, जानें इस्तेमाल का तरीका