रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ( RBI) ने लोन की ईएमआई देनेवालों के लिए राहत वाला फैसला लिया है. इससे उनकी लोन की EMI पर कोई असर नहीं पड़ेगा. दरअसल रिजर्व बैंक ने मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक में ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. आरबीआई ने लगातार 8वीं बार ब्याज दरों में किसी तरह का बदलवा नहीं किया है. RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया कि इस तिमाही भी रेपो रेट 4 फीसदी पर स्थिर रहेंगे और रिवर्स रेपो रेट की दर 3.55 फीसदी पर बरकरार रहेगी.

यह भी पढ़ेंः आपके Saving Accounts पर कितना बैलेंस होता है टैक्स फ्री, जान लें

भारतीय रिज़र्व बैंक गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया, इस अवधि में अर्थव्यवस्था को महामारी के कहर से बचाने के लिए रिजर्व बैंक ने अप्रत्याशित संकट से निपटने के लिए 100 से अधिक उपाय किए हैं. हमने वित्तीय बाजार को चालू रखने के लिए नए और अपरंपरागत उपाय करने में संकोच नहीं किया है.

उन्होंने कहा, पिछली एमपीसी बैठक के तुलना में आज भारत बहुत बेहतर स्थिति में है. विकास की गति मजबूत होती दिख रही है. मुद्रास्फीति ट्रेजेक्टरी अनुमान से अधिक अनुकूल हो रही है.

यह भी पढ़ेंः टाटा को 68 साल बाद वापिस मिला Air India, लगाई 18 हजार करोड़ की सबसे बड़ी बोली

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा, पिछली बैठक की तुलना में इस बार भारत की स्थिति में कुछ सुधार हुआ है. वहीं, खपत और एग्री सेक्टर की ग्रोथ में अच्छी रिकवरी देखने को मिल रही है. वित्त वर्ष 2021-22 के लिए वास्तविक जीडीपी वृद्धि का अनुमान 9.5% पर बरकरार रखा गया है. वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही के लिए वास्तविक जीडीपी वृद्धि का अनुमान 17.2% है.

यह भी पढ़ेंः Business Idea: 5 हजार रुपये लगाकर शुरू करें ये आसान बिजनेस, होगी लाखों की कमाई

बता दें, साल 2020 में कोरोना महामारी की वजह से देश की अर्थव्यवस्था बुरी तरह प्रभावित थी. इकोनॉमी को पटरी पर लाने और आम जनता के बोझ को कम करने के लिए सरकार ने रेपो रेट में कटौती का ऐलान किया था. मई 2020 के बाद से लगातार ब्याज दरों में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया जा रहा है.

यह भी पढ़ेंः आपके पास है PPF अकाउंट तो एक प्रतिशत ब्याज पर उठा सकते हैं सबसे सस्ता Loan