आज के समय में हर कोई व्यक्ति चाहता है कि वह कोई छोटा-मोटा बिजनेस करें और दो पैसे बचाए. अगर आप भी कोई बिजनेस करना चाहते हैं और आपके पास ज्यादा पैसे नहीं है तो बिल्कुल फिक्र मत करिए. आज हम अपने इस लेख में आपको ऐसे बिजनेस के बारे में बताएंगे जिसमें आप की लागत बहुत कम आएगी और आप उससे बहुत फायदा बना सकते हैं. अगर कोई ग्रहणी भी इस बिजनेस को करना चाहती है तो बहुत ही आसानी से कर सकती है. इससे उनके खाली समय का सदुपयोग होगा और घर में कमाई का साधन बढ़ जाएगा.

आपको बता दें कि जिस बिजनेस की हम बात कर रहे हैं वह है गिफ्ट बास्केट का बिजनेस. आज के समय में ज्यादातर लोग किसी खास मौकों पर गिफ्ट बास्केट को खरीदना पसंद करते हैं और यह ऐसा काम है जिसमें लोग ज्यादा मोलभाव भी नहीं करते. तो अगर आपको सजावट का काम करना पसंद है तो यह बिजनेस आपके लिए बहुत ही उचित ऑप्शन है.

यह भी पढ़ेंः Indian Railways: थर्ड एसी का टिकट होगा सस्ता, और भी होंगी कई खासियतें, जानें

आपकी जानकारी के लिए बता दें गिफ्ट बास्केट के बिजनेस में व्यक्ति को अलग-अलग तरह की टोकरिया बनानी पड़ती हैं, जिसमें लोग अपने रिश्तेदारों, दोस्तों या किसी अन्य व्यक्ति को गिफ्ट डालकर देते हैं. हमेशा टोकरी में गिफ्ट को अच्छे से पैक करके दिया जाता है. आप इस टोकरी को अपने घर पर बना सकते हैं. आप अलग-अलग तरह के और दामों के हिसाब से टोकरियो का निर्माण करें. आपकी जानकारी के लिए बता दें आज के समय में कई बड़ी-बड़ी कंपनियां गिफ्ट बास्केट बनाने का काम शुरू कर चुकी है.

गिफ्ट बॉस्केट की बाजार में बढ़ती मांग

आज के समय में गिफ्ट बास्केट की मांग बाजार में काफी बढ़ चुकी है. खासकर अगर हम बात करें शहरी क्षेत्रों की तो वहां मांग ज्यादा है. जब भी किसी व्यक्ति को अपने दोस्तों को जन्मदिन पर उपहार देना हो या सालगिरह के शुभ अवसर पर उपहार देना हो तो वह गिफ्ट बास्केट को लेना पसंद करते हैं. समय-समय के साथ गिफ्ट पैकिंग के फील्ड में भी काफी बदलाव देखने को मिल रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः PF खाताधारकों को फौरन कर लेना चाहिए ये काम, मिलेगी 7 लाख रुपये की सुविधा

गिफ्ट बास्केट बनाने के लिए जरूरी सामान

यदि आप गिफ्ट बास्केट का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपको गिफ्ट बास्केट या बॉक्स रिबन की जरूरत पड़ेगी. उसी के साथ-साथ आपको एक रैपिंग पेपर, लोकल आर्ट एंड क्राफ्ट का सामान, सजावटी सामग्री, ज्वेलरी के पीस, पैकेजिंग सामग्री, स्टीकर, फैब्रिक पीस, पतला तार, कैची, वायर कटर, मार्कर पेन, पेपर श्रेडर, कार्टन स्टेपलर, गोंद और कलरिंग टेप जैसे सामानों की आवश्यकता होगी.

यह भी पढ़ेंः आपके पास है PPF अकाउंट तो एक प्रतिशत ब्याज पर उठा सकते हैं सबसे सस्ता Loan

गिफ्ट बास्केट बिजनेस में कितना निवेश करें

गिफ्ट बास्केट के बिजनेस में आपको बहुत ही कम पैसे का निवेश करना होगा. इस बिजनेस में आपको मात्र 5000 रुपये से 8000 रुपये लगाने होंगे. इतने पैसों में बिजनेस से जुड़ी आपकी सभी जरूरतें पूरी हो जाएंगी.

यह भी पढ़ेंः Post Office में बदल गए हैं खाताधारकों के लिए नियम, हर सुविधाओं के लिए लगेगा शुल्क

मार्केटिंग करने का उपाय

सबसे पहले आपको एक सैंपल गिफ्ट बास्केट बनानी होगी उसके बाद आपको अपनी नजदीकी मार्केट में जाना है और दुकानदारों को उस बास्केट को सैंपल के रूप में दिखाना है. एक और तरीके से आप अपने बिजनेस की मार्केटिंग कर सकते हैं, आप चाहे तो ऑनलाइन वेबसाइट पर अपने सैंपल की फोटो अपलोड कर सकते हैं और उसको आसानी से बेच सकते हैं. एक और जरूरी बात आपको ध्यान रखनी होगी कि अपनी बास्केट का प्राइस थोड़ा कम ही रखें, इससे आपकी बास्केट जल्दी से और आसानी से बिकने लग जाएगी.

यह भी पढ़ेंः Sukanya Samriddhi Yojana के बारे में सबकुछ जानें, डाक्यूमेंट्स से लेकर निवेश तक एक-एक बात