शेयर मार्केट (Share Market) को रेग्युलेट करने वाली संस्था भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) के नए अध्यक्ष का ऐलान किया गया है. SEBI की कमान अब एक महिला के हाथ में सौंपी गई है. सरकार ने SEBI के नए अध्यक्ष के रूप में माधबी पुरी बुच (Madhabi Puri Buch) के नाम की घोषणा की है. माधबी पहली महिला हैं जिन्हें सेबी की कमान सौंपी गई है. इससे पहले इस पद पर अजय त्यागी थे.

अजय त्यागी को एक मार्च, 2017 को तीन साल के लिए सेबी का चेयरमैन नियुक्त किया गया था. लेकिन उनके सेवा में 6 महीने का विस्तार कर दिया गया था. बाद में अगस्त 2020 में उनका कार्यकाल 18 महीने के लिए और बढ़ाया गया था.

यह भी पढ़ेंः डुप्लीकेट PAN Card अप्लाई करने के बाद नहीं मिला कार्ड तो इस तरीके से चेक करें स्टेटस

माधबी पुरी बुच कौन हैं?

माधबी पुरी बुच सेबी की होल-टाइम मेंबर रह चुकी हैं. उन्हें सरकारी और प्राइवेट फाइेंशियल वर्ल्ड का व्यापक अनुभव है. बुच ने अपना करियर आईसीआसीआई बैंक से शुरू किया था. उन्हें बतौर प्रोजेक्ट फाइनेंस एनालिस्ट इस बैंक को ज्वाइन किया था. बाद में वह यहां एग्जिक्यूटिव डायरेक्ट बनी और फिर आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज की मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ बनी. हालांकि, इसके बाद 2011 में उन्होंने इस्तीफा दे दिया.

यह भी पढ़ेंः EPFO: PF पर ब्याज दर सरकार लेगी अंतिम फैसला, जानें किस दिन हो सकता है ऐलान

माधबी इसके बाद सिंगापुर चली गईं. वहां वह प्राइवेट इक्विटी फर्म ग्रेटर पैसिफिक कैपिटल की बिजनेस डेवलपमेंट हेड बनीं उन्होंने बतौर कंसल्टेंट शंघाई स्थित न्यू डेवलपमेंट बैंक को भी सेवाएं दीं. वह सिंगापुर स्थित एगोरा एडवायजरी की फाउंडर-डायरेक्टर भी हैं. वह कई कंपनियों की नॉन-एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर रह चुकी हैं.

बता दें, माधबी पुरी बुच दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफंस से ग्रेजुएशन किया है. इसके बाद उन्होंने IIM अहमदाबाद से MBA की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद ही उन्होंने ICICI के साथ करियर शुरू किया था.

यह भी पढ़ेंः कारोबारियों के लिए 1 अप्रैल से बड़ा बदलाव, जानें किसे फायदा किसे नुकसान