कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के करोड़ो कर्मचारियों को वित्त वर्ष 2021-22 के लिए होली से पहले से खुशखबरी मिल सकती है. EPFO जल्द ही वित्तीय वर्ष 2021-22 के किए जमा पीएफ बैलेंस पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर सकता है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन से जुड़े फैसले लेने वाली संस्था सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टी (CBT) 12 मार्च को गुवाहाटी में एक मीटिंग करने जा रही है. इस बैठक में ब्याज दरों पर चर्चा की जाएगी. केंद्र सरकार प्रोविडेंट फंड (PF interest rate) पर मिलने वाले ब्याज की दर को बढ़ा सकता है. ब्याज दरों को चर्चा करने के बाद ही उसको वित्त मंत्रालय को सौंपा जाएगा. माना जा रहा है कि सरकार इस बार ब्याज दरों में इजाफा कर सकती है.

यह भी पढ़ें:  कारोबारियों के लिए 1 अप्रैल से बड़ा बदलाव, जानें किसे फायदा किसे नुकसान

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए ब्याज दरें तय करने का प्रस्ताव पहले से बनाया गया है. बता दें कि अब सभी नौकरीपेशा लोगों की नजर ईपीएफओ और सीबीटी की होने पर बैठक पर टिकी है. उम्मीद लगाई जा रही है कि ब्याज दरो में बढ़ोतरी हो सकती है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन अभी अपने कर्मचारियों को 8.5 प्रतिशत की दर से ब्याज का लाभ दे रही है. वर्ष 2020 में सरकार ने EPFO की ब्याज दरों को घटा दिया था. इसके बाद से नौकरीपेशा लोगों को इसी दर से ब्याज का लाभ मिल रहा है.

यह भी पढ़ें: PF अकाउंट होल्डर को 1 अप्रैल से लग सकता है बड़ा झटका, जान लीजिए जरूरी बातें

ईपीएफओ ने जनवरी में एक आंकड़ा जारी कर बताया कि उसने नवंबर, 2021 में शुद्ध रूप से 13.95 लाख मेंबर जोड़े हैं, जो पिछले एक साल पहले से लगभग 38 प्रतिशत अधिक है.

प्रोविडेंट फण्ड

महीने में तनख्वा पाने वाले लोगो के लिए बनाई गयी एक लाभदायक योजना है. आप इसे नौकरीपेशा लोगो का रिटायरमेंट प्लान भी कह सकते हैं. यह योजना, EPFO (Employees Provident Fund Organisation of India) द्वारा चलाया जाता है.ईपीएफओ के नियमों के अनुसार, उच्च शिक्षा, बच्चे की शादी और घर खरीदने के लिए आंशिक निकासी की जा सकती है.

इसमें नौकरी छोड़ने के एक महीने बाद ही सदस्य 75 प्रतिशत पैसे निकाल सकते है. इसके 2 महीने बाद बचा हुआ 25 प्रतिशत हिस्सा भी निकाला जा सकता है. जानकारी के लिए बता दें कि पहले नौकरी छोड़ने या बेरोजगार होने की स्थिति में 2 माह बाद ही PF निकाला जा सकता था.अगर आप EPF के पैसे निकालने चाहते है तो कभी भी अपने अकाउंट में जमा पैसे को निकाल सकते है.

यह भी पढ़ें: अधिक मूल वेतन वालों के लिए नई पेंशन योजना, इन कर्मचारियों को मिल सकता है फायदा