ईपीएफओ (EPFO) संगठित क्षेत्र के 15,000 रुपये से ज्यादा मूल वेतन पाने वाले और कर्मचारियों की पेंशन योजना-1995 के अंतर्गत जरूरी रूप से नहीं आने वाले कर्मचारियों केलिए नई पेंशन योजना लाने पर केंद्र सरकार (Central Government) विचार कर रही है. वर्तमान में संगठित क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारी जिनका मूल वेतन 15 हजार रुपये तक है जो अनिवार्य रूप से ईपीएस-95 के तहत आते हैं, उनके लिए नई पेंशन योजना बनाई जाने की संभावना है./

यह भी पढ़ें: PF New Rules: 1 अप्रैल से PF खातों पर भी लगेगा टैक्स, जानें आप पर क्या होगा इसका असर

ईपीएफओ में नई पेंशन योजना पर हो रहा है विचार

दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के एक अधिकारी ने कहा, ‘ईपीएफओ के सदस्यों के बीच ऊंचे योगदान पर ज्यादा पेंशन की मांग हुई है. इस तरह उन लोगों के लिए एक नया पेंशन उत्पाद या योजना लाने के लिए सक्रिय रूप से विचार किया जा सकता है पर ये योजना उनके लिए ही है जिनक मासिक मूल वेतन 15000 रुपये से अधिक है. इस पेशन उत्पाद पर प्रस्ताव 11 और 12 मार्च को गुवाहाटी में बैठक होगी.’

यह भी पढ़ें: PMKMY 2022: किसानों को इस योजना के तहत मिलते हैं 36 हजार रुपये, जानें कैसे करे अप्लाई

उन्होंने आगे कहा, ‘ईपीएफओ के निर्णय के बाद केंद्रीय न्यासी बोर्ड की बैठक भी हो सकती है. इस बैठक के दौरान नवंबर, 2021 में पेंशन संबंधी मुद्दों पर गठित एक उप समिती भी अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी. ऐसे ईपीएफओ अंशधारक हैं जिन्हें 15000 रुपये से अधिक मूल वेतन मिल रहा है लेकिन वे ईपीएस-95 के अंतर्गत 8.33 प्रतिशत की कम दर ही योगदान कर सकते हैं. इस तरह उन्हें पेंशन भी कम मिलती है जिसे बढ़ाया जा सकता है.’

यह भी पढ़ें: कर्मचारी पेंशन योजना को लेकर अलग है EPFO का नियम, आपका भी अकाउंट है तो जानें सबकुछ