आज के दौर में क्रेडिट कार्ड (Credit Card) सभी की जरूरत और फायदे का टूल है. इसकी मदद से कम बैलेंस होते हुए भी अक्सर हमारे जरूरी कामों में बाधा नहीं आती है, लेकिन हमें अपने बैलेंस को ध्यान में रखते हुए ज्यादा ओवर स्पेंडिंग नहीं करनी चाहिए क्योंकि अगर आप क्रेडिट कार्ड का कर्ज समय पर नहीं चुकाते हैं तो इससे आपको खासी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें: Alert! अगर आप भी करते हैं UPI से ऑनलाइन पेमेंट तो ध्यान रखें, वरना खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट

अगर आप तय समय पर क्रेडिट कार्ड का बकाया बिल नहीं चुकता करेंगे तो लगभग 40 प्रतिशत के हिसाब से सालाना पेनल्टी चुकानी होती है, लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे तरीके जिनको अपनाकर आप इन दिक्कतों से बाहर आ सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Alert! साल 2022 आने से पहले PF खाते में जोड़े नॉमिनी का नाम, जानिए क्या है तरीका

दूसरे बैंक में ट्रांसफर करें बैलेंस

अगर आप अपनी मौजूदा क्रेडिट कार्ड कंपनी से नाखुश है क्योंकि मौजूदा कंपनी आपके Bill या EMI पर ज्यादा इंटरेस्ट लगाती है तो आप दूसरी कंपनी का रुख कर सकते हैं, लेकिन इससे पहले दूसरी कंपनी की पूरी जानकारी लेना जरूरी होता है. बैलेंस ट्रांसफर से पहले अच्छी तरह जान लें कि उस कंपनी का चार्ज और फीस कितनी है.

यह भी पढ़ें: Investment: जानें हर महीने 1000 रुपये के निवेश पर कैसे मिलेंगे 12 लाख रुपये

पर्सनल लोन (Personal Loan)

कम इंटरेस्ट रेट का पर्सनल लोन आपकी इस समस्या से निकलने में मदद कर सकता है. दरअसल, पर्सनल लोन लेकर आप अपना क्रेडिट कार्ड का कर्ज चुकता कर सकते है. जहां क्रेडिट कार्ड आपसे सालाना 40 प्रतिशत फीस वसूल कर रहा है. वहीं, पर्सनल लोन आपको 11 प्रतिशत इंटरेस्ट रेट पर मिल जाएगा.

यह भी पढ़ें: ATM से कैश नहीं निकलने के बाद भी आपके अकाउंट से कटे हैं पैसे तो जानें फौरन क्या करें

बैलेंस को EMI में कनवर्ट करें

कई क्रेडिट कार्ड कंपनियां आपको बकाया बैलेंस को EMI में कनवर्ट करने का विकल्प देती है. इसके तहत आप एक चुनी हुई अवधि के भीतर छोटी मात्रा में बैलेंस का भुगतान कर सकते हैं. इसके लिए ज्यादातर बैंको में इंटरेस्ट रेट लिया जाता है. जोकि आपकी EMI का ही हिस्सा बन जाएगा. आपके द्वारा चुनी गई अवधि के अनुसार ही ब्याज दर तय की जाएगी. इसके लिए आप अपनी क्षमता के अनुसार कम से कम अवधि का चयन करें.

यह भी पढ़ें: सरकारी पेंशनर्स को मिली बड़ी राहत, अब इस तारीख तक जमा कराएं लाइफ सर्टिफिकेट