अगर आप अपना आशियाना लेना चाहते हैं तो आपके पास अच्छा मौका है. कोरोना महामारी के दौर में होम लोन काफी सस्ता कर दिया गया है. हालांकि, ये लोगों को घर खरीदने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए है. लेकिन इस वक्त जो होम लोन के रेट है वह काफी सस्ता है. कोरोना महामारी के दौरान होम लोन में लगातार कटौती की गई है.

यह भी पढ़ेंः केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारियों को बड़ी सौगात, DA में 11 प्रतिशत बढ़ोतरी

2019 की शुरुआत में होम लोन का सबसे कम ब्याज 8.40 फीसदी था. वहीं 2020 में होम लोन रेट का सबसे निचला स्तर 6.80 फीसदी रहा. जुलाई 2021 में सबसे कम होम लोन रेट 6.49-6.95% की रेंज में है.

कुछ बैंक, होम फाइनेंस और नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनियां इस वक्त 7 फीसदी से कम पर होम लोन ऑफर कर रही हैं. इसमें सबसे सस्ता होम लोन डॉयचे बैंक (Deutsche Bank) दे रही है. इसका सालाना ब्याज दर 6.60 फीसदी है जो सबसे कम है. वहीं, कोटक महिंद्रा बैंक, सिटी बैंक और पंजाब एंड सिंध बैंक ने 6.65 प्रतिशत सालाना ब्याज दर की पेशकश कर रहा है.

यह भी पढ़ेंः Home Loan पहली बार लेने जा रहे हैं, तो आपके लिए जरूरी है ये 5 बातें

बैंक और उनके होम लोन के ब्याज दर

1. डॉयचे बैंक (Deutsche Bank) में 6.60 फीसदी ब्याज

2. कोटक महिन्द्रा बैंक में 6.65 फीसदी ब्याज

3. पंजाब एंड सिंध बैंक में 6.65 फीसदी ब्याज

4. सिटी बैंक में 6.65 फीसदी ब्याज

5. एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड में 6.66 फीसदी ब्याज

6. SBI में 6.70 फीसदी ब्याज

7. ICICI Bank में 6.75 फीसदी ब्याज

8. HDFC लिमिटेड में 6.75 फीसदी ब्याज

9. बैंक ऑफ बड़ौदा में ब्याज दर 6.75 फीसदी

10. पंजाब नेशनल बैंक में 6.80 फीसदी ब्याज दर

यह भी पढ़ेंः इन पांच सरकारी बैंकों के आप ग्राहक हैं तो जरूरी है 2 काम करना, जान लें

11. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में 6.80 फीसदी ब्याज दर

12. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में 6.85 फीसदी

13. IDBI बैंक में 6.85 फीसदी

14. बैंक ऑफ इंडिया में 6.85 फीसदी

15. टाटा कैपिटल में 6.90 फीसदी

16. एक्सिस बैंक में 6.90 फीसदी

17. बैंक ऑफ महाराष्ट्र में 6.90 फीसदी

18. केनरा बैंक में 6.90 फीसदी

19. यूको बैंक में 6.90 फीसदी

20. इंडियन बैंक में ब्याज दर 7 फीसदी है.

यह भी पढ़ेंः आपके पास भी है Credit Card तो जल्द चुका दें लोन, वरना होगा बड़ा नुकसान