रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने Paytm को तत्काल निर्देश दिया है कि, वह अपनी एक प्लेटफॉर्म पर किसी भी नए ग्राहक को जोड़ना बंद कर दे. आरबीआई ने पेटीएम को इसके पीछे की वजह बताते हुए कहा कि, इसे तत्काल बंद कर दें.

दरअसल, आरबीआई ने पेटीएम से कहा है कि वो अपने पेटीएम पेमेंट्स बैंक प्लेटफॉर्म पर नए कस्टमर्स को जोड़ना तत्काल बंद करे. इसी के साथ केंद्रीय बैंक ने निर्देश दिया है कि वो प्लेटफॉर्म के आईटी सिस्टम का ऑडिट कराने के लिए एक आईटी ऑडिट फर्म को नियुक्त करे.

यह भी पढ़ेंः बेहतरीन बिजनेस आइडिया, लोगों का पेट भर आप अपनी जेब में भर सकते हैं लाखों

रिजर्व बैंक का कहना है कि बैंक के कामकाज की समीक्षा के दौरान उसने कुछ निगरानी संबंधी चिंताओं को देखा, जिसके आधार पर उसने ये फैसला लिया है. Paytm Payment’s Bank को फिर से नए कस्टमर जोड़ने की मंजूरी देने का फैसला आईटी ऑडिटर्स की रिपोर्ट की समीक्षा के बाद मिलने वाली विशेष अनुमति पर निर्भर करेगा.

बैंक को अपने आईटी सिस्टम का व्यापक सिस्टम ऑडिट करने के लिए एक आईटी ऑडिट फर्म नियुक्त करने का भी निर्देश दिया गया है.

यह भी पढ़ेंः क्या है ‘123Pay’, RBI ने फीचर फोन के लिए शुरू की नई सुविधा

“पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड द्वारा नए ग्राहकों को शामिल करना आईटी ऑडिटर्स की रिपोर्ट की समीक्षा के बाद आरबीआई द्वारा दी जाने वाली विशिष्ट अनुमति के अधीन होगा. यह कार्रवाई बैंक में देखी गई कुछ सामग्री पर्यवेक्षी चिंताओं पर आधारित है.”

पेटीएम पेमेंट्स बैंक को अगस्त 2016 में शामिल किया गया था और औपचारिक रूप से मई 2017 में नोएडा में एक शाखा से अपना परिचालन शुरू किया.

दिसंबर 2020 में, आरबीआई ने एचडीएफसी बैंक को किसी भी नए डिजिटल उत्पादों या सेवाओं को लॉन्च करने और ऋणदाता द्वारा आवर्ती तकनीकी मुद्दों को हल करने तक नए क्रेडिट कार्ड जारी करने से रोक दिया था.

यह भी पढ़ेंः इस जगह पर मिल रहा है पेट्रोल 254 रुपये प्रति लीटर, एक दिन में बड़ी बढ़ोतरी