रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध पूरी दुनिया के लिए परेशानी का सबब बन रहा है. जहां एक तरफ कच्चे तेल की कीमत सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गई है. वहीं, भारत में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमत बढ़ने का डर सता रहा है. लेकिन भारत के अलावा एक ऐसा देश है जहां 254 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल बिक रहा है. जी हां भारत के पड़ोसी देश श्रीलंका में इंडियन ऑयल ने एक ही दिन में पेट्रोल की कीमत 50 रुपये (श्रीलंकाई रुपया) तक बढ़ा दिया है.

श्रीलंका में पेट्रोल-डीजल की सप्लाई करने वाली लंका इंडियन ऑयल कंपनी (Lanka Indian Oil Company-LIOC) ने यहां पेट्रोल की खुदरा कीमत 50 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 75 रुपये प्रति लीटर शुक्रवार से ही बढ़ा दी है. पिछले एक महीने में ये तीसरी बार है जब लंका इंडियन ऑयल ने यहां ईंधन के दाम बढ़ाए हैं.

यह भी पढ़ेंः बेहतरीन बिजनेस आइडिया, लोगों का पेट भर आप अपनी जेब में भर सकते हैं लाखों

पीटीआई की खबर के मुताबिक LIOC के एमडी मनोज गुप्ता का कहना है कि डॉलर के मुकाबले श्रीलंकाई रुपये की कीमत 7 दिन में 57 रुपये घट गई है. इसके अलावा रूस पर लगे विभिन्न आर्थिक प्रतिबंधों (Economic Sanctions On Russia) की वजह से भी तेल और गैस की कीमतें बढ़ी हुई हैं. लआईओसी को पेट्रोल और डीजल पर सरकार की ओर से कोई सब्सिडी नहीं मिलती है. इसलिए श्रीलंका में पेट्रोल और डीजल की कीमत को इसी के अनुरूप बढ़ाना पड़ा है.

LIOC, भारत की सबसे बड़ी ऑयल कंपनी इंडियन ऑयल की ही सब्सिडियरी है. हालांकि श्रीलंका की सरकारी कंपनी सिलोन पेट्रोलियम कॉरपोरेशन ने इनकी कीमतों में कोई इजाफा नहीं किया है.

यह भी पढ़ेंः क्या है ‘123Pay’, RBI ने फीचर फोन के लिए शुरू की नई सुविधा

लंका इंडियल ऑयल के पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इस बढ़ोत्तरी के बाद यहां एक लीटर पेट्रोल का भाव भारतीय मुद्रा के बराबार स्थानीय मुद्रा में 254 रुपये और डीजल का भाव 214 रुपये हो गया है. श्रीलंका इस समय अपने कई दशकों के सबसे भीषण आर्थिक संकट से गुजर रहा है. इस वजह से स्थानीय मुद्रा का तेजी से अवमूल्य हुआ है.