काफी लोग घर बैठे बिजनेस की तलाश करते रहते हैं. उनके पास पूंजी कम होती है ऐसे में वह बाहर की बजाए घर से ही बिजनेस कर अच्छी आमदनी करना चाहते हैं. ऐसे ही लोगों के लिए के एक बिजनेस आइडिया है, जिसमें कम पूंजी में आप घर बैठे व्यवसाय कर सकते हैं. साथ ही लोगों के लिए भी सहुलियत होगी और आपकी जेब भी भरेगी.

यह भी पढ़ेंः क्या है ‘123Pay’, RBI ने फीचर फोन के लिए शुरू की नई सुविधा

ऐसे में टिफिन सर्विंस का बिजनेस काफी फायदेमंद और घर बैठे किया जा सकता है. मौजूदा समय में लोग अपने हेल्थ के लिए काफी चिंतित रहते हैं. वहीं, ऑफिस और कामकाजी लोग घर के खाने की तलाश में रहते हैं. क्योंकि, काम की वजह से वह अपने लिए अच्छा खाना नहीं बना सकते हैं. ऐसे में आप अगर घर के खाने का टिफिन सर्विस का बिजनेस शुरू करें तो आपको फायदा मिल सकता है. घर जैसे खाने के लिए लोग आसानी से पैसे देने के लिए तैयार होते हैं.

यह भी पढ़ेंः लॉन्च हुआ सबसे सस्ता Apple iPhone, 5G सपोर्ट के साथ मिलेंगे कई सारे फीचर्स

आपको बता दें, इस बिजनेस को शुरू करने के लिए किसी तरह के लाइसेंस की जरूरत नहीं पड़ती और न ही कोई मोटा इन्‍वेस्‍टमेंट करना पड़ता है. महज 10 से 15 हजार रुपये लगाकर आप बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं.

आप किचन से भी इसे शुरू कर सकते हैं. शुरुआती तौर पर 8000 से 10,000 रुपये का निवेश होगा, जिसमें पूरे महीने की राशन सामग्री आ जाएगी. इसकी लागत आपके ऊपर निर्भर करती है कि आप कितने लोगों तक अपनी सेवाएं पहुंचाना चाहते हैं. जैसे-जैसे आपकी पब्लिसिटी बढ़ेगी, आमदनी भी उसी रफ्तार से बढ़ती जाएगी.

यह भी पढ़ेंः अगर आपके पास है कार या बाइक तो 1 अप्रैल से मिल सकता है झटका, जानें कैसे?

गौरतलब है कि, टिफिन सर्विस का बिजनेस पूरी तरह आपके खाने के स्‍वाद और गुणवत्‍ता पर निर्भर करता है. अगर आपके खाने में स्वाद होगा तो लोग खर्च के लिए तैयार होंगे और आप 1 से 2 लाख तक आसानी से कमाई कर सकते हैं.