कुछ लोग अपनी कमाई के साथ ही रिटायमेंट प्लान करना शुरू कर देते हैं. हालांकि, कुछ लोग देर से इस बारे में प्लान शुरू करते हैं. अगर आप रिटायमेंट से पहले ही पेंशन प्लान करना चाहते हैं तो इसके लिए कई विकल्प मौजूद हैं. कुछ लोग बाद में और कम प्रीमियम पर पेंशन की योजना चाहते हैं. ऐसे में भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की सरल पेंशन योजना इनमें से एक है. जिसमें एक प्रीमियम प्लान में आपको निश्चित धन राशि पेंशन के रूप में मिलती है. एलाईसी ने जुलाई 2021 में सरल पेंशन योजना को लॉन्च किया है.

यह भी पढ़ेंः Post Office में मात्र 10 हजार के निवेश में पाएं लाखों का फायदा, जानें कैसें?

सरल पेंशन योजना एक नॉन-लिंक्ड, एकल प्रीमियम, व्यक्तिगत तत्काल वार्षिकी योजना है. इस प्लान को पति-पत्नी के साथ भी लिया जा सकता है. इस पॉलिसी को खरीदने के छह महीने के बाद पॉलिसी धारक को लोन की सुविधा भी मिलेगी. यह ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों उपलब्ध है.

सरल पेंशन योजना आईआरडीए के दिशानिर्देशों के अनुसार एक मानक तत्काल वार्षिकी योजना है, जो सभी जीवन बीमाकर्ताओं के लिए समान नियम और शर्तें प्रदान करती है.

यह भी पढ़ें: Business Idea : इस बिजनेस से हर महीने 5-10 लाख की कमाई, नौकरी से तंग व्यक्ति अवश्य पढ़ें

LIC की सरल पेंशन योजना को आप ऑफलाइन ले सकते हैं साथ ही इसे ऑनलाइन www.licindia.in की वेबसाइट से खरीद सकते हैं. प्लान के तहत इसमें मिनिमम एन्यूटि 12000 रुपये प्रति वर्ष है. मिनिमम पर्चेज की रकम इस बात पर निर्भर करेगी कि आपके एन्‍युटी का मोड क्‍या है, कौन सा विकल्‍प चुना है और पॉलिसी होल्‍डर की उम्र क्‍या है. हालांकि, इस स्‍कीम के तहत मैक्सिमम पर्चेज प्राइस की कोई ऊपरी लिमिट नहीं है.

एलआईसी सरल पेंशन स्‍कीम के तहत पॉलिसी होल्‍डर्स को शुरुआत में ही एन्‍युटी के दो विकल्‍पों में से चुनना होगा. लाइफ एन्‍युटी में पर्चेज प्राइस का 100 फीसदी रकम मिलेगा. इसके अलावा ज्‍वॉइंट लाइफ के तहत अंतिम समय तक जीवित रहने वाले व्‍यक्ति को पर्चेज प्राइस का 100 फीसदी रकम मिलेगा.

यह भी पढ़ें: 1 Crore Term Plan: रोजाना 21 रुपये बचाकर परिवार को दिलाएं 1 करोड़ की वित्तीय सुरक्षा, डिटेल में जानें

इस प्लान के तहत अगर आपको मंथली पेंशन का लाभ लेना है तो कम से कम 1 हजार रुपये हर मंथ जमा करना होगा. उसी तरह तिमाही पेंशन के लिए कम से कम एक महीने में 3000 का निवेश करना होगा. LIC की इस स्कीम के तहत पॉलिसीधारक के पास एकमुश्त राशि के भुगतान पर दो उपलब्ध विकल्पों में से एन्युटी चुनने का विकल्प है

एलआईसी सरल पेंशन स्‍कीम के लिए कम से कम 40 साल की उम्र होनी चाहिए. वहीं, उम्र की अधिकतम लिमिट 80 साल है. एलआईसी की इस स्‍कीम पर लोन की भी सुविधा मिलती है. लोन की सुविधा के लिए शर्त है कि यह पॉलिसी शुरू होने के 6 महीने के बाद ही मिलेगा.

यह भी पढ़ें: पोस्ट ऑफिस ने लॉन्च की IVR सुविधा, घर बैठे PPF समेत ले सकेंगे कई अन्य जानकारियां