अगर आप भी अपनी बोरिंग नौकरी से परेशान हो चुके हैं और अपना खुद का काम करना चाहते हैं तो आपके लिए एक बहुत ही अच्छा बिज़नेस आईडिया है. यह ऐसा बिजनेस है जिसको गांव से लेकर छोटे-बड़े शहरों के लोग भी अपना सकते हैं. इस बिजनेस की सहायता से आप हर महीने लगभग 5 से 10 लाख रुपये की मोटी कमाई कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: 1 Crore Term Plan: रोजाना 21 रुपये बचाकर परिवार को दिलाएं 1 करोड़ की वित्तीय सुरक्षा, डिटेल में जानें

दरअसल हाल ही में देखा गया है कि कार्डबोर्ड बॉक्स की डिमांड बहुत अधिक बढ़ गई है. हर छोटे से लेकर बड़े सामान की पैकिंग के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है. इस प्रोडक्ट की खास बात ये है कि इसकी डिमांड हर महीने बनी रहती है. इस कारोबार पर मंदी का असर बहुत कम देखने को मिलता है. ऑनलाइन बिजनेस में कार्डबोर्ड बॉक्स का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है.

जानिए क्या है कार्डबोर्ड?

यह वह मोटा गत्ता या कवर है जिसका इस्तेमाल हम अपनी किताबों पर चढ़ाने के लिए करते हैं. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको क्राफ्ट पेपर की आवश्यकता पड़ेगी. क्राफ्ट पेपर की कीमत बाजार में करीब 40 रुपये प्रति किलो है. हमेशा यही कोशिश करिएगा कि अच्छी क्वालिटी का क्राफ्ट पेपर इस्तेमाल करें ताकि आपका बॉक्स भी क्वालिटी से भरपूर रहे.

जगह और मशीन की पड़ेगी आवश्यकता

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास कम से कम 50 वर्ग फुट की जगह होनी आवश्यक है. इस बिजनेस के लिए आपको प्लांट लगाना होगा. माल रखने के लिए आपको एक गोदाम की जरूरत भी पड़ेगी. इस बिजनेस के लिए आपको दो मशीनों की जरूरत पड़ेगी. पहली सेमी ऑटोमेटिक मशीन और दूसरी फुली ऑटोमेटिक मशीन.

यह भी पढ़ें: पोस्ट ऑफिस ने लॉन्च की IVR सुविधा, घर बैठे PPF समेत ले सकेंगे कई अन्य जानकारियां

जाने कैसे होगी बंपर कमाई?

कोरोना के दौरान अधिकतर लोग ऑनलाइन सामान मंगवाना पसंद करते हैं. ऑनलाइन सामान में कार्डबोर्ड बॉक्स का इस्तेमाल किया जाता है जिससे इसके बिजनेस में काफी उछाल देखा गया. अगर आप अपने प्रोडक्ट की अच्छे से मार्केटिंग करते हैं, अच्छे से ग्राहक बनाते हैं तो आप हर महीने 5 से 10 लाख आसानी से कमा सकते हैं.

निवेश के बारे में जानिए

निवेश करना आपके ऊपर निर्भर करता है. अगर आप अपने बिजनेस को छोटे स्तर पर शुरू करना चाहते हैं तो उसके लिए अलग निवेश राशि होगी. वहीं अगर बड़े स्तर पर शुरू करना चाहेंगे उसके लिए अलग राशि का भुगतान करना होगा. यदि आप सेमी ऑटोमेटिक मशीन के साथ बिजनेस शुरू करते हैं तो आपको 20 लाख रुपये तक का भुगतान करना पड़ सकता है. वहीं अगर आप फुल ऑटोमेटिक मशीन से शुरुआत करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको 50 लाख खर्च करने होंगे.

यह भी पढ़ें: Post Office Scheme: 50 हजार जमा करने पर पाएं 3300 रूपये का मासिक पेंशन, डिटेल में जानिए