हाल ही के कुछ महीनों में टर्म इंश्योरेंस प्लान को खरीदने वालों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. टर्म इंश्योरेंस आपकी अनुपस्थिति में परिवार वालों आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करने का बहुत ही बेहतरीन तरीका है. आप रोजाना 21 रुपये बचाकर अपने परिवार के लिए एक करोड़ तक की राशि सुनिश्चित कर सकते हैं. अगर निवेश करने के दौरान व्यक्ति का निधन हो जाता है तो उसके बाद नॉमिनी को सम एश्योर्ड राशि का भुगतान किया जाता है. आप महज 7,441 रुपये सालाना प्रीमियम भर के 30 साल के अवधि वाले 1 करोड़ के प्लान को खरीद सकते हैं.

यह भी पढ़ें: पोस्ट ऑफिस ने लॉन्च की IVR सुविधा, घर बैठे PPF समेत ले सकेंगे कई अन्य जानकारियां

Term Insurance Plan खरीदते समय इन बातों का अवश्य ध्यान रखें

1. टर्म इंश्योरेंस प्लान पूरी तरह से वनीला लाइफ इंश्योरेंस प्रोडक्ट होते हैं मतलब इसमें आपको मैच्योरिटी बेनिफिट्स नहीं दिए जाएंगे.

2. टर्म लाइफ इंश्योरेंस प्लान के तहत आप बहुत ही कम प्रीमियम भर के अधिक कवर प्राप्त कर सकते हैं. लेकिन जो व्यक्ति शराब सिगरेट का सेवन करते हैं उनको अधिक प्रीमियम चुकाना पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें: Post Office Scheme: 50 हजार जमा करने पर पाएं 3300 रूपये का मासिक पेंशन, डिटेल में जानिए

3. एक्सपर्ट्स के अनुसार कमरे से राशि का कैलकुलेशन करते समय अपने आय, वित्तीय लक्ष्य और इन्फ्लेशन का ध्यान अवश्य रखें. निवेश एक्सपोर्ट्स के अनुसार अपनी सालाना आय के 10 से 20 गुना के बराबर सम एश्योर्ड रखना चाहिए.

4. पॉलिसी अवधी का चुनाव हमेशा सोच समझ कर करें. बैंक बाजार के अनुसार कम अवधी रखने से परिवार की आर्थिक सुरक्षा प्रभावित हो सकती है. अधिक अवधि रखने पर प्रीमियम महंगा पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें: Post Office का ये अकाउंट अब घर बैठे खुलवाएं, मिलेगी डिजिटल सुविधा

5. टर्म इंश्योरेंस प्लान खरीदने से पहले सभी बीमा कंपनी के द्वारा दिए जा रहे ऑफर्स को एक दूसरे से कंपेयर अवश्य करें. कंपैरिजन पॉलिसी बेनिफिट्स, प्रीमियम राशि और क्लेम सेटेलमेंट रेशियों के हिसाब से किया जाना चाहिए.

यह भी पढ़ें: अक्टूबर की पहली तारीख से बदल रहा ये नियम, डेबिट-क्रेडिट कार्ड और UPI से भुगतान करने वाले जान लें