How to apply PAN Card Online in Hindi: आज के समय में पैन कार्ड (PAN Card) एक बहुत ही जरूरी डॉक्यूमेंट बन गया है. इसकी जरूरत पैसे से जुड़े हर एक काम में पड़ती है. चाहे वो बैंक में खाता खुलवाना हो या किसी सरकारी योजना का फायदा उठाना हो. बैंक में FD खोलने, इंश्योरेंस लेने, SIP खरीदने, शेयर मार्केट में पैसा लगाने से लेकर डीमैट खोलने, प्राइवेट कंपनी या सरकारी नौकरी में सैलरी पाने के लिए PAN कार्ड की आवश्यकता पड़ती है. अगर आपने अब तक पैन कार्ड (How to apply for PAN Card) नहीं बनवाया है तो ये लेख आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है. इस लेख में हम आपको सबसे आसान तरीका बताने वाले हैं. आपको मालूम हो कि आप अपने घर बैठकर पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यही नहीं, सरकार पैन कार्ड बनवाकर आपके घर पोस्ट के जरिए पैन कार्ड भिजवा देगी. चलिए जानते हैं पैन कार्ड कैसे बनवाएं (How to get PAN Card).

यह भी पढ़ें: PAN Card यूजर्स भूलकर भी न करें ये गलती, लग जाएगा 10 हजार रुपये का बड़ा जुर्माना!

पैन कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करें (How to apply for PAN Card)

1. पैन कार्ड बनवाने के लिए आप PAN Card NSDL (https://tin.tin.nsdl.com/pan/index.html) या UTITSL (https://www.pan.utiitsl.com/PAN/) की वेबसाइट पर जा सकते हैं. 

2. वहीं, पैन कार्ड बनवाने के लिए आपको 93 रुपये (GST के बिना) का भुगतान करना होगा बता दें कि ये फीस जीएसटी के साथ 110 रुपये है. ये फीस सिर्फ भारतीय नागरिकों के लिए है.

यह भी पढ़ें: PAN-Aadhaar Link Process: पैन कार्ड को आधार से लिंक नहीं करवाने पर लगेगा 10 हजार का जुर्माना, जानें प्रॉसेस

3. अगर कोई विदेशी नागरिक PAN Card के अप्लाई करना चाहता है तो उसे 864 रुपये (बिना GST के) का भुगतान करना पड़ेगा. आप इस फीस का भुगतान ऑनलाइन ही कर सकते हैं.

4. पैन के लिए सभी जानकारी देने के बाद आप ऑनलाइन फीस Credit या Debit Card के माध्यम से भर सकते हैं. इसके अलावा आप Net Banking के जरिए भी फीस भर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: PAN Card में गलती होने पर घबराएं नहीं, ऐसे चुटकियों में करें अपडेट

5. वहीं, अगर आप ऑनलाइन फीस जमा नहीं कर सकते तो Demand Draft के जरिए भी फीस का भुगतान कर सकते हैं.

6. बता दें कि ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद Documents की List आपके सामने वेबसाइट पर आ जाएगी.

7. एप्लीकेशन भरने के बाद डॉक्यूमेंट्स का भेजना बहुत जरूरी है, बिना डॉक्यूमेंट्स के आपका पैन कार्ड नहीं बन सकेगा.

यह भी पढ़ें: तुरंत करें ये काम नहीं तो निष्क्रिय हो जाएगा PAN Card, आयकर विभाग का आया ट्वीट

8. एप्लीकेशन को फाइनल स्टेज तक पहुंचाने के लिए आपको सभी डॉक्यूमेंट की अटेस्टेड फोटो कॉपी कूरियर के जरिए भेजनी होगी.

9. बता दें कि ये सभी डॉक्यूमेंट आपको NSDL या UTITSL के ऑफिस भेजने होंगे.

10. एक बार पूरा प्रोसेस होने के बाद 10 दिनों के अंदर आपका पैन कार्ड घर आ जाएगा.