भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने आपके लिए बेहतरीन ऑफर की पेशकश की है.दरअसल, रिजर्व बैंक ने ‘आरबीआई रिटेल डायरेक्ट’ (RBI Retail Direct) स्कीम चला रहा है. इस स्कीम में आपको जबरदस्त फायदा मिलेगा. इस स्कीम के माध्यम से निवेशकों को गवर्नमेंट सिक्योरिटीज (Government Securities) में एक ही स्थान पर निवेश की सुविधा मिल रही है. यानी अब आपको सुरक्षित पैसे के साथ अच्छा मुनाफा भी मिलने वाला है. इसमें सबसे खास बात है कि RBI के इस स्कीम में अकाउंट खोलने और उसके प्रबंधन पर कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा. आइए जानते हैं. इस स्कीम के बारे में.

यह भी पढ़ें: ई-श्रम के लिए रजिस्ट्रेशन कराने से पहले जानें ये जरूरी बात,वरना खाते में नहीं आएंगे पैसे

इस अकाउंट को आप ऑनलाइन ही ओपन करा सकते हैं.केंद्रीय बैंक ने बताया है कि रिटेल निवेशक रिजर्व बैंक के पास रिटेल डायरेक्ट गिल्ट अकाउंट (RDG Account) ओपन करवा सकते है. गवर्नमेंट सिक्योरिटीज में रिटेल पार्टनरशिप बढ़ाने के लिए सरकार ने ‘द आरबीआई रिटेल डायरेक्ट सुविधा’ की भी घोषणा की थी. इसके भुगतान गेटवे के लिए रजिस्टर्ड निवेशकों को चार्ज देना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें: SBI और PNB खाताधारक सिर्फ एक मिस्ड कॉल से जाने अपना बैलेंस, जानिए प्रोसेस

आपको जानकारी के लिए बता दें कि इस स्कीम का उद्देश्य है कि गवर्नमेंट सिक्योरिटीज की पहुंच में सुधार लाना.इसके अलावा रिटेल निवेशकों की ऑनलाइन पहुंच का भी विस्तार किया जाएगा. इस स्कीम में प्राइमरी और सेकेंडरी (primary and secondary) दोनों ही मार्किट शामिल हैं. भारतीय रिजर्व बैंक के मुताबिक, इस स्कीम में आप सिंगल और ज्वाइंट अकाउंट खुलवा सकते है. आप किसी अन्य खुदरा निवेशक के साथ अपना खाता खोल सकते हैं, लेकिन आपको इसके लिए पात्रता मानदंडों को पूरा करना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें: खाते में सरकार भेजने वाली है पैसे, जानें कौन-कौन है पात्र और क्या करना होगा

जरूरी डॉक्यूमेंट

इस स्कीम के लिए रिटेल निवेशकों को भारत में बचत बैंक खाता, स्थायी खाता संख्या (PAN) या केवाईसी (KYC) उद्देश्यों के लिए किसी भी आधिकारिक रूप से वैलिड डॉक्युमेंट (valid document), रिटेल डायरेक्ट प्लान के तहत रजिस्ट्रेशन करने और आरडीजी खाता बनाए रखने के लिए एक वैलिड ईमेल आईडी (E mail ID) और मोबाइल नंबर की जरूरत होती है.

यह भी पढ़ें:  12 लाख तक की सैलरी पर बचा सकते हैं इनकम टैक्स, यहां जानें तरीका

ऑनलाइन पोर्टल

भारतीय रिजर्व बैंक इस स्कीम के तहत ऑनलाइल पोर्टल (online portal) रजिस्टर्ड यूजर को सरकारी प्रतिभूतियों के प्राथमिक निर्गम के अलावा एनडीएस-ओएम तक पहुंच उपलब्ध कराएगा. एनडीएस-ओएम यानि सेकंडरी बाजार में सरकारी प्रतिभूतियों में कारोबार के लिए आरबीआई की स्क्रीन आधारित इलेक्ट्रॉनिक ऑर्डर के मिलान की प्रणाली से है.

यह भी पढ़ें: PF योगदान 2.5 लाख से ज्यादा पर लगेगा टैक्स, जानें जरूरी 10 प्वाइंट