इनकम टैक्स रिटर्न फाइल (Income Tax Return) फाइल करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2021 है. सरकार ने इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख को बढ़ा दिया था. टैक्सपेयर्स अब 31 दिसंबर 2021 तक इनकम टैक्स रिटर्नन फाइल कर सकेंगे. इस बारे में केंद्र सरकार की ओर से 9 सितंबर को बताया गया था कि आयकर रिटर्न दाखिल करने की समय सीमा 31 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है.

इससे पहले ITR फाइल करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर 2021 तक थी जिसे बढ़ाकर 31 दिसंबर 2021 तक कर दिया गया था. वैसे ITR फाइल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई होती है. 

फाइनेंस मिनिस्ट्री ने बयान जारी करके बताया था, “असेसमेंट ईयर 2021-2022 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख पहले 31 जुलाई थी. इसे पहले बढ़ाकर 30 सितंबर किया गया था. अब इसे एकबार फिर बढ़ाकर 31 दिसंबर 2021 कर दिया गया है.”

यह भी पढ़ेंः जानिए Two Wheeler Loan के लिए किन Banks में देना पड़ेगा सबसे कम Interest

आयकर अधिनियम, 1961 (“अधिनियम”) के तहत निर्धारण वर्ष 2021-22 के लिए आयकर रिटर्न और ऑडिट की विभिन्न रिपोर्टों को दाखिल करने में करदाताओं और अन्य हितधारकों द्वारा रिपोर्ट की गई कठिनाइयों पर विचार करते हुए, केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ( सीबीडीटी) ने वर्ष 2021-22 के लिए आयकर रिटर्न और ऑडिट की विभिन्न रिपोर्टों को दाखिल करने की नियत तारीखों को और आगे बढ़ाने का फैसला किया है.

यह भी पढ़ें: 7th Pay Commission: सरकार ने दिया कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, मिलेगा डबल बोनस

सेंट्र्रल बोर्ड ऑफ़ डायरेक्ट टैक्सेज (CBDT) ने कंपनियों के लिए ITR फाइल करने की समय सीमा को 30 नवंबर, 2021 से बढ़ाकर 15 फरवरी 2022 कर दिया है.

यह भी पढ़ें: Post Office Scheme: 50 हजार जमा करने पर पाएं 3300 रूपये का मासिक पेंशन, डिटेल में जानिए

यह भी पढ़ें: Post Office का ये अकाउंट अब घर बैठे खुलवाएं, मिलेगी डिजिटल सुविधा