देश के विभिन्न बैंक के नियम और शर्तों में अंतर होता है इसलिए टू-व्हीलर लोन (Two Wheeler Loan) लेने से पहले तमाम बैंकों के ऑफर्स की तुलना करना जरूरी है.

दोपहिया कम दूरी तय करने और शहर की भीड़ -भाड़ से बचने के लिए बेहद पसंदीदा वाहन है. चार पहिया वाहन की जगह पर दोपहिया वाहन का रखरखाव आसान होता है और इसमें खर्च भी कम आता है. हाल ही के वर्षो में वैश्विक महामारी की वजह से भी लोग आवाजाही के लिए सार्वजनिक साधनों की जगह पर व्यक्तिगत वाहनों के इस्तेमाल को तवज्जों दे रहे हैं. देश के बाजारों में कई तरह के दो पहिया वाहन बैंक के लोन के रूप में आसान किस्तों में उपलब्ध है, ऐसे में हमें इसकी प्रक्रिया के दौरान थोड़ी सावधानी बरतनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: 7th Pay Commission: सरकार ने दिया कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, मिलेगा डबल बोनस

टू-व्हीलर लोन लेने की योजना बनाते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद ही महत्वपूर्ण है. बाजारों में कई बैंक टू-व्हीलर लोन आसानी से उपलब्ध कराती है . ऐसे में इनकी तुलना करना जरूरी हो जाता है. सभी वित्तीय संस्थान के नियम और शर्तों में भिन्नता होती है. इसलिए सही निर्णय के लिए बैंकों के लोन योजना की तुलना, पात्रता, ब्याज दरों, प्रोसेसिंग फीस, पुनर्भुगतान अवधि और लोन टू वैल्यू रेश्यो (LTV) के आधार पर किया जाना चाहिए.

BankBazaar के मुताबिक कई बैंक दो पहिया वाहन पर अधिकतम 90 फीसदी से 95 फीसदी तक loan देते हैं. लोन लेने से पहले ग्राहक को अलग-अलग लेंडर्स द्वारा दी जाने वाली LTV रेश्यो और लोन अमाउंट की तुलना करनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: Post Office Scheme: 50 हजार जमा करने पर पाएं 3300 रूपये का मासिक पेंशन, डिटेल में जानिए

ग्राहक ऐसा बिल्कुल नहीं चाहते कि जो वाहन आप खरीदना चाहते हैं उसकी कीमत एक लाख रुपये हो लेकिन लेंडर्स आपको अधिकतम 20 हजार रुपये ही ऑफर करे. इसलिए वही लोन योजना का चयन करें जो आपके हिसाब से पर्याप्त लोन अमाउंट ऑफर करे. कई बार ऐसा होता है कि आपको आपकी जरूरत से ज्यादा लोन ऑफर किया जाता है और ज्यादा महंगी बाइक खरीदने के लिए प्रेरित किया जाता है. ऐसा करने पर आपको लंबी अवधि में आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है. मासिक EMI की रकम ज्यादा होने पर आपको इसके भुगतान में भी परेशानी हो सकती है.

यह भी पढ़ें: Post Office का ये अकाउंट अब घर बैठे खुलवाएं, मिलेगी डिजिटल सुविधा

लोन लेते वक्त क्रेडिट स्कोर का रोल भी काफी अहम होता है. क्रेडिट स्कोर अच्छा होगा तो आपको कम ब्याज दर पर लोन उपलब्ध हो जाता है. आपका लोन अप्रुव होगा या नहीं, इसका निर्णय भी क्रेडिट स्कोर पर निर्भर होता है. अगर क्रेडिट स्कोर 750 से कम होता है तो आपके लोन का आवेदन अस्वीकृत क्र दिया जाता है . लोन के लिए अप्लाई करते समय आपको आयु, आईडेंटिटी प्रूफ, इनकम प्रूफ और एड्रेस प्रूफ भी प्रस्तुत करना होता है.

अतिरिक्त छूट का लाभ उठाने के लिए आगामी त्योहारी सीजन का भी इंतजार कर सकते हैं. ज़्यदातर ग्राहक नो प्रोसेसिंग फीस, कम ब्याज दर और जीरो डाउन पेमेंट आदि ऑफर पर सामान खरीदना पसंद करते हैं.

अगर आप टू-व्हीलर लोन लेने की योजना बना रहे हैं, तो यहां आपके लिए 20 से ज्यादा बैंकों की सूची दी गई है जिसके ब्याज दर कम है . ध्यान रखें कि हमने इस तालिका में बैंकों द्वारा बताये गए न्यूनतम ब्याज दरों को शामिल किया है.

(डिस्क्लेमर: डेटा संकलन के लिए सभी लिस्टेड (BSE) सरकारी और निजी बैंकों (विदेशी और छोटे वित्त बैंकों को छोड़कर) के लिए टू-व्हीलर लोन पर ब्याज दर को कंसिडर किया गया है. जिन बैंकों के वेबसाइट पर डेटा उपलब्ध नहीं था, उन्हें कंसिडर नहीं किया गया है. ये सभी डेटा संबंधित बैंकों के वेबसाइट से 21 सितंबर 2021 को लिए गए हैं. ये आंकड़े लोन BankBazaar.com द्वारा संकलित किए गए हैं.

यह भी पढ़ें: Indian Railways: रेल यात्रियों को बड़ी राहत, अब यात्रा के दौरान बिस्तर ले जाने से मिलेगा छुटकारा