भारत सरकार ने महंगाई भत्ता 28 प्रतिशत कर दिया है. इसलिए कर्मचारियों को अब HRA का भी फायदा मिलेगा.जानकारी के लिए बता दूं जब DA( Dearnesss Allowence) 25 फीसदी से ज्यादा हो जाता है तो HRA ख़ुद ब ख़ुद रिवाइज़ हो जाता है.

1 जुलाई 2021 से सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) 28 फीसदी हो गया है . DA बढ़ने के बाद अब कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खबर है कि सरकार ने एक और भत्ते को मंजूरी दे दी है. एचआरए (House Rent Allowance) भी अब बढ़ गया है.

यह भी पढ़ें: Post Office Scheme: 50 हजार जमा करने पर पाएं 3300 रूपये का मासिक पेंशन, डिटेल में जानिए

क्या है HRA के बढ़ने का कारण ?

DoPT के नोटिस के मुताबिक, केंद्रीय कर्मचारियों के लिए HRA में बदलाव का कारण DA है. दरअसल, महंगाई भत्ते के 25 फीसदी से ज्यादा होने पर HRA अपने आप रिवाइज हो जाता है. सरकार ने अब HRA के बढ़ने पर दूसरे केंद्रीय कर्मचारियों को भी इसमें शामिल करना शुरू कर दिया है.

देश भर के सभी केंद्रीय कर्मचारियों को बढ़े हुए HRA का फायदा मिलने लगा है. इस वजह से अब शहर की कैटेगरी के हिसाब से 27 फीसदी 18 फीसदी एवं 9 फीसदी HRA मिल रहा है. HRA में वृद्धि भी DA के साथ 1 जुलाई 2021 से सरकरी नियमानुसार लागू हो गई है.

यह भी पढ़ें: Post Office का ये अकाउंट अब घर बैठे खुलवाएं, मिलेगी डिजिटल सुविधा

कैसे मिलता है HRA ?

HRA शहर की कैटगरी के अनुसार मिलता है. शहर की कैटगरी X ,Y, Z बंटी हुई है. कहे तो जो कर्मचारी X शहर की सूची में आतें है उनको 5400 रूपये, वही Y शहर की सूची में आने वाले 3600 रूपये और Z शहर की सूची में आने वाले कर्मचारियों को 1800 रूपये महीने मिलते हैं. अभी X शहर के कर्मचारियों को HRA 27 फीसदी, Y शहर की सूची वाले कर्मचारियों को 18 फीसदी और Z शहर की सूची वाले कर्मचारियों को 9 फीसदी तक HRA मिलता है. पहले इन्ही कैटगरी वाले शहरों के कर्मचारियों को 30, 20, 10 फीसदी तक HRA मिलता था.

यह भी पढ़ें: अक्टूबर की पहली तारीख से बदल रहा ये नियम, डेबिट-क्रेडिट कार्ड और UPI से भुगतान करने वाले जान लें

कैसे कैलकुलेट होता है HRA?

7th Pay Matrix के हिसाब से केंद्रीय कर्मचारियों की अधिकतम सैलरी 56000 रुपये महीना है तो उसका HRA 27 फीसदी पर कैलकुलेट करना होगा. जो इस तरह से है.

HRA = 56000 रुपये x 27/100= 15120 रुपये महीना

पहले HRA = 56000 रुपये x 24/100= 13440 रुपये महीना

इजाफा = 15120-13440 = 1680 रुपये महीना

7th Pay Matrix के हिसाब से केंद्रीय कर्मचारियों की अधिकतम बेसिक सैलरी 56000 रुपये महीना है तो उसका HRA 27 परसेंट पर कैलकुलेट करना होगा. जो इस तरह से हैं.

HRA = 56000 रुपए x 27/100= 15120 रुपये महीना

पहले HRA = 56000 रुपए x 24/100= 13440 रुपये महीना

इजाफा = 15120-13440 = 1680 रुपये महीना

यह भी पढ़ेंः इलाहाबाद बैंक में है अकाउंट तो जान लें 1 अक्टूबर से होनेवाला है ये बड़ा बदलाव