नौकरी पेशे वाले कर्मचारियों के लिए कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) योजना होती है जिसके जरिए वह अपना रिटायरमेंट प्लान करते हैं. ये एक सुरक्षित रिटायरमेंटे प्लान है. इस योजना को EPFO यानी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन द्वारा प्रबंधन किया जाता है. कर्मचारी भविष्य निधि में हर महीने एक निश्चित राशि का योगदान किया जाता है. ये कर्मचारी की बेसिक सैलरी का 12 प्रतिशत होता है. इस राशि को कर्मचारी खुद नहीं डालते बल्कि जिस कंपनी में वह काम करते हैं उनके द्वारा हर महीने PF कॉन्ट्रिब्यूशन खाते में डाले जाते हैं.ऐसे में आपको पता होना चाहिए कि, कंपनी आपका पीएफ कॉन्ट्रिब्यूशन आपके PF अकाउंट में डाल रही है या नहीं. इसका पता आप कुछ ही मिनटों में कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः पेंशनभोगी अब कभी भी जमा कर सकेंगे जीवन प्रमाण पत्र, EPFO का बड़ा ऐलान

अगर आप अपना PF बैलेंस चेक करते हैं तो आपको पता होता है कि आपके खाते में कितनी राशि जमा हो गई है. क्यों कि जब आपको पैसे की इमरजेंसी होती है तो आप इस पैसे को इस्तेमाल कर सकते हैं.इसके अलावा आप भविष्य में अपनी फाइनेंसियल प्लानिंग भी अच्छे तरीके से कर सकते हैं. आपको बता दें, सरकार पीएफ में जमा राशि पर एक निश्चित ब्याज देती है. हालांकि, ब्याज में बदलाव भी होता है. सरकार इस वित्त वर्ष के लिए 8.1 प्रतिशत पीएफ ब्याज तय की है. हालांकि, पिछले वित्त वर्ष में पीएफ ब्याज 8.5 प्रतिशत मिल रहा था.

यह भी पढ़ेंः EPFO केवाईसी अपडेट नहीं करवाने पर रुक जाएगा ब्याज का पैसा, जानें प्रॉसेस

पीएफ की राशि को आप किसी भी आपतकालीन स्थिति में निकाल सकते हैं. आपको इस पैसे को निकालने के लिए कारण बताना होता है.बिना आपतकालीन कारण के आप इस पैसे को समय से पहले निकाल सकते हैं.

पीएफ बैलेंस चेक (PF Balance) करने के कई तरीके हैं. जिसके जरिए आप मिनटों में अपना पीएफ में जमा राशि को जान सकते हैं.

उमंग ऐप से करे पीएफ बैलेंस चेक

इसके लिए आपको यूनिफाइड मोबाइल एप्लीकेशन फॉर न्यू-एज गवर्नेंस, उमंग ऐप खोलनी होगी.

अब ईपीएफओ पर क्लिक कर दें.

employee-centric services पर क्लिक करें.

इसके बाद आपको ‘view passbook’ पर क्लिक करना होगा और UAN और वन टाइम पासवर्ड (OTP) दर्ज कर दें.

अब मेंबर अपना इपीएफ (EPF) बैलेंस चेक कर सकेंगे.

आप UAN नंबर के बिना भी अपना EPF बैलेंस चेक कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः आपके PF अकाउंट से जुड़ा बैंक खाता बंद हो गया तो होगी बड़ी समस्या, तुरंत लिंक करें नया अकाउंट

ऑनलाइन तरीके से

https://passbook.epfindia.gov.in/MemberPassBook/Login को आप अपने कंप्यूटर या किसी भी ब्राउजर पर खोले. इसके बाद UAN नंबर और पासवर्ड दर्ज कर कैप्चा कोड को भरें. इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा. इसमें आप पीएफ नंबर सलेक्ट करें आपके अकाउंट का डिटेल खुल जाएगा.

मिस कॉल कर पता करें बैलेंस

आप चाहें तो एक मिस्ड कॉल के माध्यम से अपना ईपीएफ (EPF) बैलेंस पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल करनी होगी.

यह भी पढ़ेंः EPFO Life Insurance: ईपीएफओ देता है लाइफ इंश्योरेंस की सुविधा, जानें इसके फायदे

SMS से भी पता कर सकते हैं पीएफ बैलेंस

SMS के माध्यम से बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो 7738299899 पर EPFOHO UAN LAN लिखकर भेजें. यहां UAN के स्थान पर आपको अपना 12 अंकों वाला UAN नंबर लिखना होगा. वहीं, LAN की जगह पर भाषा का कोड लिखना होगा. अगर आपको हिंदी भाषा में जानकारी प्राप्त करनी है तो उसके लिए LAN की जगह पर HIN टाइप करें.