कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने प्रॉविडेंट फंड सब्सक्राइबर्स के पीएफ अकाउंट में ब्याज का पैसा क्रेडिट करना शुरू कर दिया है. सरकार EPFO अकाउंट होल्डर्स (EPFO Account Holder) के अकाउंट में वित्त वर्ष 2022 का ब्याज भेज रही है. इस बार 8.1 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है.

यह भी पढ़ें: Aadhar Card अपटेड कराना है बेहद जरूरी, नहीं कराया तो रुक जाएंगे सारे सरकारी काम, यहां जानें प्रॉसेस

ऐसे में आपको इस ब्याज का लाभ लेना है तो आपको एक बहुत जरूरी काम निपटाना पड़ेगा. अगर आप इस काम को नहीं करते हैं तो आपके खाते में ब्याज के पैसे ट्रांसफर नहीं किए जाएंगे. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने अकाउंट होल्डर्स को केवाईसी (Know Your Customer-KYC) अपडेट करने की सुविधा दी है. अगर आपने भी अभी तक अपने ईपीएफओ के केवाईसी को पूरा नही किया है वरना रुक ब्याज का पैसा जाएगा. तो इस काम को जल्द ही निपटा लें. आइए जानते हैं इसके प्रोसेस के बारे में.

यह भी पढ़ें: आपके PF अकाउंट से जुड़ा बैंक खाता बंद हो गया तो होगी बड़ी समस्या, तुरंत लिंक करें नया अकाउंट

केवाईसी अपडेट करने के लिए चाहिए यह डॉक्यूमेंट्स-

-पासपोर्ट

-पैन नंबर

-आधार नंबर

-ड्राइविंग लाइसेंस

-बैंक खाता नंबर के लिए पासबुक की कॉपी

यह भी पढ़ें: EPFO Life Insurance: ईपीएफओ देता है लाइफ इंश्योरेंस की सुविधा, जानें इसके फायदे

केवाईसी अपडेट करने का इन स्टेप्स को करें फॉलो

-सबसे पहले आप EPFO के मेंबर पोर्टल पर जाएं.

-इसके बाद अब UAN नंबर और पासवर्ड डालकर करके लॉगिन करें.

-अब सामने एक पेज खुलेगा, जिसमें मैनेज लिखा होगा.

-इसके बाद KYC ऑप्शन को चुनें. यहां मांगी गई सभी जानकारी जैसे पैन नंबर, आधार नंबर, बैंक खाता नंबर और पैन नंबर आदि सभी डिटेल्स दर्ज करें.

-इसके बाद Save विकल्प पर क्लिक करें.

-अब आपको KYC Pending for Approval के कॉलम में केवाईसी का स्टेटस दिखने लगेगा.

-यदि आपको Digitally Approved KYC लिखा दिख रहा है तो आपका केवाईसी का पूरा हो चुका है. खाताधारक को इसका SMS के द्वारा भी एक मैसेज मिल जाएगा.