PF Interest Rate Hike: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने भविष्य निधि यानी PF पर ब्याज दर बढ़ाया है. हालांकि, इसके बावजूद भी पीएफ पर ब्याज दर 4 दशक के सबसे निचले स्तर पर ही है. आपको बता दें, 10 साल पहले सरकार PF पर 8.80 प्रतिशत का ब्याज देती थी. वहीं, 1977-78 के बाद से PF पर ब्याज दर हमेशा से 8.25 से अधिक रहा है. लेकिन अब EPFO ने 8.10 से बढ़ा कर 8.15 कर आम लोगों को थोड़ी राहत दी है. यानी अब वित्त वर्ष 2022-23 में PF अकाउंट पर 8.15 फीसदी तक Interest (PF Interest Rate Hike) दिया जाएगा. जबकि इससे पहले 2021-22 में ये 8.10 था.

आपको बता दें, पीएफ अकाउंट पर ब्याज दर 8.15 करीब 40 साल की सबसे कम ब्याज दर है. 1977-78 में EPFO ने 8 फीसदी की ब्याज दर तय की थी. लेकिन इसके बाद से लगातार यह 8.25 फीसदी या उससे अधिक रही. 10 साल पहले वित्त वर्ष 2015-16 में 8.8 फीसदी ब्याज मिलता था. लेकिन इसके बाद से पीएफ पर ब्याज दर लगातार घटता गया और ये 8.10 तक पहुंच गया. अब इसे 8.15 किया गया है.

य़ह भी पढ़ेंः Online Gaming में जीतने पर नहीं मिलेगा अब पूरा अमाउंट, इस पैसे पर सरकार की नजर

2015 से लेकर अब तक की PF ब्याज दर

2015-16- 8.80 फीसदी
2016-17- 8.65 फीसदी
2017-18- 8.55 फीसदी
2018-19- 8.65 फीसदी
2019-20- 8.50 फीसदी
2020-21- 8.50 फीसदी
2021-22- 8.10 फीसदी

आपको बता दें, किसी कर्मचारी की सैलरी पर 12 फीसदी की कटौती ईपीएफ अकाउंट के लिए होती है. एम्प्लॉयर की तरफ से एंप्लाई की सैलरी में की गई कटौती का 8.33 फीसदी कर्मचारी पेंशन योजना में, जबकि 3.67 फीसदी ईपीएफ में पहुंचता है.

यह भी पढ़ेंः DA Increase: केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स का डीए 4 प्रतिशत बढ़ा, जानें अब कितना मिलेगा

कैसे चेक करें PF का बैलेंस

PF अकाउंट के बैलेंस को कई तरीकों से चेक किया जा सकता है. आप इसे आधिकारिक वेबसाइट www.epfindia.gov.in पर ई-पासबुक विकल्प में चेक कर सकते हैं. आप अपने फोन से भी बैलेंस चेक कर सकते हैं लेकिन इससे पहले आपको अपना यूएएन ईपीएफओ में रजिस्टर कराना होगा. एसएमएस के जरिए पीएफ अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 773829899 पर ‘EPFOHO UAN ENG’ फॉर्मेट भेजना होगा. यूएएन रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 टोल फ्री नंबर पर मिस्ड कॉल देकर आप पीएफ अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपका आधार कार्ड, पैन कार्ड और मोबाइल नंबर यूएएन के साथ रजिस्टर्ड होना अनिवार्य है. इन सब के अलावा उमंग ऐप के जरिए भी आप अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा और फिर यूएएन और पासवर्ड से लॉगइन करना होगा.