आप सभी को याद होगा कि मोदी सरकार बनने पर जनधन
खाते खुलवाये गये थे. अब जनधन खाताधारकों (Jandhan Account holders) के लिए अच्छी खबर निकल कर सामने आ रही
है. जी हां अगर आप भी जनधन खाताधारक हैं, तो आपके एकाउंट में हर महीने 3000 रुपये
भेजे जाएंगे. बता दें कि सरकार जिन भी स्कीम के तहत सीधे पैसे को जनता के खाते में
जमा करती है. उन सभी स्कीमों से संबंधित सारा पैसा पहले जनधन खातों (Jan Dhan Khata)  में ही भेजा जाता है.

यह भी पढे़ें:क्या हैं भारतीय सेना की अग्निपथ योजना? क्यों उठ रहे हैं सवाल

तीन हजार की राशि जनधन खाता में ट्रांसफर

सरकार की कई ऐसी योजनाएं हैं, जिनके तहत लोगों
को उनके खाते में पैसा भेजा जाता है. आज हम आपको ऐसी योजना के बारे में जानकारी
देने वाले हैं, जिसके तहत सरकार जनधन खाताधारकों के खाते में हर महीने 3000 रुपये
ट्रांसफर करती है. इस स्कीम को प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के नाम से जाना
जाता है. यह धनराशि पेंशन के रूप में देय होती है. इस योजना का फायदा सिर्फ और
सिर्फ जनधन खाताधारकों को ही दिया जाता है.

यह भी पढे़ें:PPF से जुड़े इन नियमों में हुए बड़े बदलाव, निवेश से पहले जानना है जरुरी

सालाना ट्रांसफर होने वाली राशि

सरकार के द्वारा दी जाने वाली इस मानधन योजना
में 18 साल से लेकर 40 साल तक का कोई भी व्यक्ति इसका लाभ उठा सकता है. व्यक्ति के
60 साल की आयु पूर्ण कर लेने पर इस स्कीम का पैसा उसके खाते में ट्रांसफर कर दिया
जाता है. जिसमें 36000 रुपये की राशि सालाना ट्रांसफर की जाती है.

यह भी पढे़ें:क्या PM Kisan Yojna का लाभ पति-पत्नी दोनों को एक साथ मिल सकता है? जानें

लाभ प्राप्त करने की पात्रता ?

इस स्कीम का फायदा सिर्फ वही लोग उठा सकते हैं,
जिनकी मासिक आय 15000 रुपये से कम होती है. समाज में कई ऐसे तबके के लोग हैं, जो
बड़ी मुश्किल से अपनी आजीविका चला रहे हैं. वास्तव में यह योजना ऐसे लोगों को
ध्यान में रखकर ही बनाई गयी है. जिसमें स्ट्रीट वर्कर, ईट भट्ठा मजदूर, लेबर वर्ग,
पेंटर, मोची, कबाड़ बिनने वाले, रिक्शा चालक या भूमिहीन और दीनहीन मजदूर आदि शामिल
हैं. दरअसल यही लोग इस योजना के असली पात्र हैं.

यह भी पढे़ें:किसानों की लॉटरी! PM Kisan Yojna के तहत अब हर महीने मिलेंगे 3 हजार रुपये

अनिवार्य डाक्यूमेंट

इन स्कीम का लाभ उठाने के लिए कुछ डाक्यूमेंट्स
का होना अनिवार्य कर दिया गया है. जिसमें से आपके पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है,
आपके पास जनधन खाता होना आवश्यक है और इसी के साथ साथ आपको अपनी सेविंग्स अकाउंट
की डिटेल्स भी जमा करना जरुरी होता है.

यह भी पढे़ें:केंद्र की इस योजना के तहत महिलाओं के खाते में हर महीने आएंगे 2250 रुपये, जानें डिटेल्स

प्रीमियम शुल्क का निर्धारण

वहीं अगर प्रीमियम की बात की जाए, तो हर अलग
अलग उम्र के हिसाब से प्रीमियम की राशि बदल जाती है. जिसमें हर माह 55 से 200
रुपये तक का योगदान करने का विकल्प दिया जाता है. 18 वर्ष की आयु में जुड़ने वाले
लोगों को प्रत्येक माह 55 रुपये , 30 वर्ष में जुड़ने वालों को प्रत्येक माह 100
रुपये और 40 साल वालों को 200 रुपये का शुल्क देने की व्यवस्था की गयी है. इस
स्कीम के लिए आपको अपना आईएफएससी कोड, आधार कार्ड और वैध मोबाइल नंबर देना
अनिवार्य होगा.