पीपीफ (PPF) इन्वेस्टमेंट में अगर आप दिलचस्पी रखते हैं तो
यह खबर आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाली है. दरअसल आपको बता दें कि पीपीएफ में
किसी भी प्रकार का इन्वेस्टमेंट करने से पहले नियमों की जानकारी होना बहुत जरुरी
है. वरना आपको जोखिम उठाना पड़ सकता है. वहीं सरकार की तरफ से समय समय पर छोटी बचत
योजनाओं के नियमों में परिवर्तन किए जाते हैं, आपको उनसे भी अपडेट भी रहना चाहिए.

सरकार
की ओर से समय समय पर एनालिसिस करते हुए परिवर्तन किए जाते हैं. लेकिन अगर हमें
इंवेस्टमेंट करना पसंद है, तो हमें बदले नियम से लेकर नए बनने वाले नियम तक हर चीज
से अपडेट रहना होगा, तो चलिए आपको हम रूबरू कराने जा रहे हैं हालही में सरकार की
तरफ से किए गए पीपीएफ से जुड़े परिवर्तनों के विषय में.

यह भी पढ़ें:घर बैठे इन 4 तरीकों से चेक करें अपने PF का बैलेंस, इस महीने में आएगा ब्याज का पैसा

पीपीएफ अकाउंट पर कितना मिल सकता है लोन?

अगर आप अपने पीपीएफ अकाउंट पर लोन लेने के बारे
में विचार कर रहे हैं, तो आपको बता दें कि मान लिजिए आपने आज आवेदन किया है तो आज
की तारीख से सीधे दो साल पहले की तारीख तक आपके पीपीएफ अकाउंट में जितना पैसा जमा
होगा. उतने धन का 25 प्रतिशत आपको लोन मिल सकता है.

यह भी पढ़ें:कर्मचारी पेंशन योजना को लेकर अलग है EPFO का नियम, आपका भी अकाउंट है तो जानें सबकुछ

ब्‍याज दर में गिरावट

यदि आप पीपीएफ अकाउंट में जमा धन पर लोन लेने
के लिए राजी हो जाते हैं. तो आपको ये जानकर खुशी होगी कि ब्याज दर को 2 प्रत‍िशत
से घटाकर 1 प्रत‍िशत कर दिया गया है. जैसे ही आप अपना मूलधन जमा कर लेंगे तब आपको दो
से ज्‍यादा किस्तों में ब्याज चुकाने का मौका दिया जाएगा. ब्याज की गणना हर महीने
की पहली तारीख से ही तय की जाती है . तो उसी हिसाब से आपको ब्याज दरों का ज्ञान
होना भी बहुत जरुरी है.

यह भी पढ़ें:अब E-Nomination के बिना नहीं चेक कर पाएंगे PF बैलेंस, इस तरह ऑनलाइन भरें नॉमिनी

15 साल के बाद भी मान्य होगी PPF अकाउंट की वैलिडिटी

अगर आप 15 साल तक तो इन्वेस्टमेंट करते हैं
लेकिन उसके बाद किसी कारणवश आप कोई भी पैसा लगाना नहीं चाहते हैं. उसके बाद भी आप
अपना पीपीएफ अकाउंट को ओपेन रख सकते हैं, वह बंद नहीं होगा. इस समयावधि के बाद
पैसा निवेश करना वैकल्पिक है. लेकिन अगर आप चाहते हैं कि आपका खाता बंद न हो तो एक
वित्तीय वर्ष में आप पैसे का लेन देन कर लें.

यह भी पढ़ें:PF Money: अब घर बैठे PF Account से निकालिए पैसा, जानिए क्या है आसान तरीका

फॉर्म को लेकर रहें अपडेट

पीपीएफ अकाउंट खुलवाने के क्रम में अब पुराना
फॉर्म (Form-A) न
भरकर (Form-1)
भरना होगा. वहीं जब 15 साल बाद के बाद पीपीएफ अकाउंट की अवधि बढाये रखने के लिए
हमें मैच्योरिटी की तारीख से एक साल पहले Form-H न भरकर Form-4 को फिल किया जाएगा. इस तरह से आपको फॉर्म के
बारे में भी अपडेट रहना होगा वरना आपका समय और मेहनत दोनों खर्च होंगे.

यह भी पढ़ें:PF पर मिलने वाले इंश्योरेंस से आप हैं बेखबर तो जान लें होगा लाखों का फायदा

माह में एक बार राशि जमा की जा सकेगी

जब भी आप पीपीएफ अकाउंट में इन्वेस्टमेंट
करेंगे तो 50 रुपये के मल्‍टीपल निश्चित होना चाहिए. यह राश‍ि वार्षिक तौर पर कम
से कम 500 रुपये या उससे अधिक होना अनिवार्य है. वहीं पीपीएफ अकाउंट में राशि जमा
करने की बात की जाए तो पूरे वर्ष में डेढ़ लाख रुपये तक की राशि आप के द्वारा जमा
की जा सकती है. जिस पर टैक्‍स छूट पाने के लिए योग्य माने जाएंगे. वहीं आप महीने
भर में मात्र एक बार ही एमाउंट जमा कर सकेंगे.