पंजाब विधान चुनाव में 10 मार्च को मतों की गिनती के साथ ये लगभग साफ़ हो गया है कि राज्य के अगले मुख्यमंत्री आम आदमी पार्टी (AAP) के भगवंत मान होंगे. आम आदमी पार्टी ने मतदान से पहले ही भगवंत मान को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित कर दिया था. आइए जानते हैं कि भगवंत मान कितनी संपत्ति के मालिक हैं. 

यह भी पढ़ें: पंजाब में AAP की सरकार, यूपी में लौट रहा है ‘बुलडोजर’, गोवा, मणिपुर, यूके में BJP आगे

आप के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान ने पंजाब की धुरी विधानसभा सीट से पर्चा दाखिल करते हुए 1.97 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति घोषित की थी. इसमें 27 लाख रुपये की दो टोयोटा फॉर्च्यूनर एसयूवी और 1.49 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति शामिल है. 

भगवंत मान ने अपने हलफनामे में 48.10 लाख रुपये की चल संपत्ति और 1.49 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति घोषित की है. 

अपनी चल संपत्ति में कॉमेडियन से राजनेता बने भगवंत मान ने 27 लाख रुपये की दो टोयोटा फॉर्च्यूनर गाड़ियों और तीन लाख रुपये की शेवरले क्रूज़ की जानकारी चुनाव आयोग की सौंपी थी. 

यह भी पढ़ें: Punjab assembly election results 2022: शुरुआती काउंटिंग में AAP को बहुमत, चन्नी दोनों सीटों से पीछे

उन्होंने यह भी बताया था कि उनके पास 95 ग्राम वजन के पांच लाख रुपये के सोने के आभूषण, 5.50 लाख रुपये के घरेलू सामान और 20,000 रुपये की एक बंदूक है.

उन्होंने वर्ष 2020-21 के लिए अपनी कुल आय 18.34 लाख रुपये घोषित की थी. मान ने संगरूर में 1.12 करोड़ रुपये की कृषि भूमि घोषित की है. पटियाला में उनकी 37 लाख रुपये की व्यावसायिक संपत्ति भी है. हलफनामे के अनुसार उनके पास कोई आवासीय संपत्ति नहीं है. हलफनामे के अनुसार मान पर 22.47 लाख रुपये का कार ऋण और 7.87 लाख रुपये का सरकारी बकाया है, जो उनकी देनदारियों का हिस्सा है. 

पंजाब में 117 विधानसभा सीटें हैं. पंजाब में सरकार बनाने के लिए पार्टियों के पास 59 या अधिक सीटों की संख्या होनी चाहिए. 117 सदस्यीय पंजाब विधानसभा में जादुई आंकड़ा 59 सीटों का है. राज्य में 2017 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने 77 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत हासिल किया और 10 साल से सत्ता में रही शिअद-बीजेपी सरकार को बाहर कर दिया.   

यह भी पढ़ें: UP Election Results 2022: बड़े-बड़े नामों की जमानत हो रही है जब्त, देखें कौन आगे, कौन पीछे?